टिकारी : बिजली की नियमित आपूर्ति का सपना देखते-देखते नगर के लोग अब कम से कम शाम के वक्त बिजली आपूर्ति की चाहत में हलकान होने को विवश हैं. शाम ढलते ही टिकारी नगर से बिजली का गायब हो जाना और देर आना, ये कोई नयी बात नहीं, बल्कि हर रोज की बात हो गयी है.
हालात यह है कि जब बिस्तर पर लोगों के जाने का समय होता है, तो बिजली आती है और सुबह पांच बजे बिस्तर छोड़ते समय बिजली चली जाती है. नियमित बिजली आपूर्ति के लिए खास तौर पर शाम के वक्त जब व्यवसायी गृहिणी और छात्र-छात्राओं को बिजली की सख्त जरूरत होती है.
बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए कई बार स्थानीय जनता ने विभागीय अधिकारियों से बात की, परंतु परिणाम कुछ भी नहीं निकल सका. शाम के समय बती गुल रहने से नगर का हर व्यक्ति चाहे वह नौकरी पेशा हो व्यवसायी हो या कोई गृहस्थ सब के सब दु:खी नजर आते हैं.