कोंच : जमशेदपुर से गया जिले के कोंच जा रहे एक परिवार की एक महिला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. साथ ही तीन अन्य लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गया-गोह मुख्य मार्ग पर कोंच थाना क्षेत्र के परसावां मोड़ के पास रविवार की देर शाम टेंपो व ट्रैक्टर के आमने-सामने की टक्कर हुई.
इसमें सवार 50 वर्षीया महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि एक को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
कोंच थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि वीणा देवी अपनी बेटी नीतू देवी व अन्य परिवार के साथ गया से टेंपो से कोंच अस्पताल में कार्यरत बहन मालती देवी मिलने आ रही थी.
इसी बीच परसावां के पास टेंपो व ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. इसमें महिला वीणा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं नीतू को गंभीर अवस्था में पीएचसी लाया गया. जहां पीएचसी के डॉक्टर किशोर कुमार व डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के साथ गया रेफर कर दिया. इस घटना में वीणा के पति रवींद्र सिंह व रिश्तेदार रामानुज कुमार को भी चोटें आयी.
जबकि नीतू के गोद में रहे एक वर्षीय बच्चा बिल्कुल सुरक्षित था. स्थानीय लोगों के अनुसार, ये सभी जमशेदपुर से कोंच आ रहे थे. घायल होनेवाले लोग गुरारू के मूल निवासी बताये जाते हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है, जबकि टेंपो का चालक गाड़ी सहित फरार हो गया.