Advertisement
कूड़ा उठाने के लिए आये 10 नये हॉपर
गया : नगर निगम द्वारा शहर में जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए 10 नये हॉपर (टाटा एस ) लाये गये हैं. इन गाड़ियों का प्रयोग शहर की मुख्य सड़कों पर कूड़ा कलेक्शन के लिए किया जायेगा. निगम के सफाई प्रभारी शैलेंद्र सिन्हा के […]
गया : नगर निगम द्वारा शहर में जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए 10 नये हॉपर (टाटा एस ) लाये गये हैं. इन गाड़ियों का प्रयोग शहर की मुख्य सड़कों पर कूड़ा कलेक्शन के लिए किया जायेगा.
निगम के सफाई प्रभारी शैलेंद्र सिन्हा के मुताबिक, कुल 40 हॉपर खरीदे जाने का प्रस्ताव है. अब तक 10 उपलब्ध हो चुके हैं. बाकी के बचे 30 हॉपर भी जल्द ही आ जायेंगे. सप्लाई कर रही कंपनी को 60 दिनों का वक्त दिया गया है. जल्द ही शहर के कुछ मुख्य मार्गों से कूड़ा उठाने की प्लानिंग कर ली जायेगी. श्री सिन्हा ने बताया कि नये हॉपर अधिक कूड़े का बोझ उठा सकते हैं. एक हॉपर की क्षमता 1.5 से 2 टन कूड़ा उठाने की है, जबकि पहले से निगम के पास मौजूद टेंपो-टीपर की क्षमता 0.5 से एक टन कूड़ा उठाने की है. जाहिर है कि नये हॉपर द्वारा शहर से अधिक से अधिक कूड़ा कलेक्ट करने में निगम को मदद मिलेगी.
बढ़ जायेगी सफाई उपकरणों की संख्या : अभी नगर निगम के पास शहर में कूड़ा उठाने के लिए कुल 77 टेंपो व टीपर हैं, इनमें से 65 का ही रोज प्रयोग हो पाता है. 40 नये हॉपर आने से सफाई उपकरणों की संख्या बढ़ जायेगी. अधिकारियों की मानें, तो 40 नये हॉपरों का प्रयोग डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में करने पर टेंपो व टीपरों का प्रयोग अन्य रास्तों से कूड़ा कलेक्ट पर अधिक किया जा सकेगा. इससे रोज शहर से अधिक से अधिक कूड़ा बाहर किया जा सकेगा. गौरतलब है कि हर रोज नगर निगम क्षेत्र से लगभग 250 टन कूड़ा निकलता है, लेकिन संसाधनों की कमी के करण निगम महज 70 प्रतिशत कूड़ा ही उठा पाता है.
राज्य सरकार का भी है निर्देश : नगर विकास विभाग ने सूबे के सभी नगर निकायों को वहां की मौजूदा होल्डिंग के मुताबिक अनुदान दिया है. साथ ही, विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पहली किस्त के इन पैसों का उपयोग शहरों की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने में किया जाये, इसके बाद ही अनुदान की दूसरी किस्त मिलेेगी. जानकारी के अनुसार, विभाग से गया नगर निगम को 4 करोड़ 37 लाख 86 हजार 800 रुपये मिले हैं.
नगर निगम की बैठकों में इन पैसों के उपयोग की रणनीति भी तैयार कर ली गयी. सफाई के लिए खरीदे जानेवाले उपकरणों में 40 हॉपर, दो मिनी लोडर, पांच फॉगिंग मशीन, 150 हार्ड ट्रॉली, 200 स्टील डस्टबीन, दो स्मॉल मोबाइल टॉयलेट, आठ स्मॉल वाटर टैंक, दो बिग वाटर टैंक और दो स्मॉल जेसीबी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement