31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा निकेतन में यीशु मसीह का जन्मदिन मना

शिक्षा निकेतन में यीशु मसीह का जन्मदिन मना फोटो – संवाददाता, गया निर्माण एजुकेशनल ट्रस्ट संचालित शिक्षा निकेतन नर्सरी स्कूल में गुरुवार को यीशु मसीह का जन्मदिन (क्रिसमस) मनाया गया. प्राचार्य व बच्चों ने यीशु मसीह की प्रतिमा के पास कैंडल जलाया. प्राचार्य अफसाना जमील ने कहा कि पूरे भारत में यीशु मसीह के जन्मदिन […]

शिक्षा निकेतन में यीशु मसीह का जन्मदिन मना फोटो – संवाददाता, गया निर्माण एजुकेशनल ट्रस्ट संचालित शिक्षा निकेतन नर्सरी स्कूल में गुरुवार को यीशु मसीह का जन्मदिन (क्रिसमस) मनाया गया. प्राचार्य व बच्चों ने यीशु मसीह की प्रतिमा के पास कैंडल जलाया. प्राचार्य अफसाना जमील ने कहा कि पूरे भारत में यीशु मसीह के जन्मदिन के साथ ही बड़े दिन का आगाज हो जाता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यीशु मसीह ने समाज उत्थान व कल्याण के लिए यातनाएं सहीं, उसी प्रकार हर व्यक्ति को नकारात्मक रवैये की परवाह किये बिना समाज के हित में काम करते रहना चाहिए. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल हुए यूवा जदयू के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार यादव ने बच्चों के बीच मिठाइयां व शिक्षण सामग्री भी बांटीं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को इतिहास का ज्ञान होता है. उन्होंने कार्यक्रम के लिए प्राचार्य अफसाना जमील, शिक्षिका सृष्टि कुमारी, सोनम राज, प्रिया कुमारी व सभी कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें