28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोंधी कब्रस्तिान के मात्र एक तिहाई हस्सिे की घेराबंदी

जोंधी कब्रिस्तान के मात्र एक तिहाई हिस्से की घेराबंदी गृह (विशेष) विभाग व राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश के बाद भी घेराबंदी का कार्य अधूरा प्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी अनुमंडल के बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के जोंधी कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए ग्रामीणों कई वर्षों से पदाधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. अभी तक […]

जोंधी कब्रिस्तान के मात्र एक तिहाई हिस्से की घेराबंदी गृह (विशेष) विभाग व राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश के बाद भी घेराबंदी का कार्य अधूरा प्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी अनुमंडल के बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के जोंधी कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए ग्रामीणों कई वर्षों से पदाधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. अभी तक कब्रिस्तान के 1/3 भाग की ही घेराबंदी हुई है, जबकि 2/3 भाग में निर्माण अधूरा पड़ा है. जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त, 2014 को पत्र संख्या सी/जीबी 5706/2007 में बिहार सरकार के गृह (विशेष) विभाग के अवर सचिव मोहम्मद मुस्तफा ने गया डीएम को जोंधी कब्रिस्तान की घेराबंदी के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद छी दिसंबर, 2014 को पत्र के माध्यम से प्रभारी पदाधिकारी (कब्रिस्तान घेराबंदी) सह वरीय उप समाहर्ता, गया ने जिला जन शिकायत कोषांग को जानकारी दी थी कि 2014-15 में क्रमांक चार तक चयन कर लिया गया है, जबकि जोंधी कब्रिस्तान की क्रम संख्या पांच है. पुन: 19 दिसंबर, 2014 को बिहार सरकार गृह (विशेष) विभाग के उपसचिव देवव्रत सिन्हा ने गया डीएम को जोंधी कब्रिस्तान की जांच के बाद घेराबंदी को लेकर जरूरी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय, जन शिकायत कोषांग, पटना को सूचित करने का निर्देश दिया था.मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये आवेदन के बाद एक बार फिर पांच जून, 2015 को पत्र संख्या 847/2015 के माध्यम से राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अवर सचिव दीपलाल दीपक ने गया डीएम को जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और विभाग को रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा. फिर भी बांकेबाजार थाना के सामने स्थित जाेंधी कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं हो पायी. जोंधी के इसहाक अंसारी व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के नेता मोकिम अंसारी ने बताया कि काफी भाग-दौड़ के बाद इस कब्रिस्तान के 1/3 हिस्से की घेराबंदी हुई. उन्होंने वरीय अधिकारियों से पूरे कब्रिस्तान की घेराबंदी करने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें