नये साल की तैयारी में जुटे होटल व रिसॉर्टसंबोधि रिसॉर्ट में मनोज तिवारी नाइट, तो महाबोधि होटल रिसॉर्ट में भी नामचीन कलाकारों के आयोजित होंगे कार्यक्रमफोटो- बोधगया 01- महाबोधि होटल रिसॉर्ट का फाइल फोटो-संवाददाता, बोधगयागुजरे साल को अलविदा करने के साथ ही नववर्ष के स्वागत को लेकर बोधगया क्षेत्र के कई होटल व रिसॉर्ट तैयारी में जुट गये हैं. 31 दिसंबर की शाम को रंगीन बनाने व नाच-गानों के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के शौकीन लोगों के लिए होटलों द्वारा भरपूर व्यवस्था की गयी है. संबोधि रिसॉर्ट के जीएम शिवेंदु मित्रा ने बताया कि 31 दिसंबर की रात में यहां भोजपुरी गायक-अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी नाइट का आयोजन किया जायेगा. इसमें अन्य कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान डिनर की भी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए सिंगल को दो हजार व कपल को तीन हजार रुपये व्यय करने होंगे. इसी तरह बीएमपी-तीन के सामने हरिहरपुर क्षेत्र में नवनिर्मित महाबोधि होटल रिसॉर्ट एंड कन्वेंसन सेंटर में भी नववर्ष के स्वागत को लेकर भरपूर तैयारी की जा रही है. बाय-बाय 2015-वेलकम 2016 के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुंबई व कोलकाता से कलाकारों को बुलाया गया है. होटल के प्रबंधक श्यामजी ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम को यादगार बनाने के लिए कपल(जोड़ी) के लिए डिनर के साथ कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए ढाई हजार रुपये बतौर चार्ज रखे गये हैं. उन्होंने बताया कि टिकटों की बुकिंग चालू है व यह सीमित भी है. इसी तरह बोधगया के अन्य होटलों में नववर्ष के स्वागत में विभिन्न तरह के आयोजनों की तैयारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
नये साल की तैयारी में जुटे होटल व रिसॉर्ट
नये साल की तैयारी में जुटे होटल व रिसॉर्टसंबोधि रिसॉर्ट में मनोज तिवारी नाइट, तो महाबोधि होटल रिसॉर्ट में भी नामचीन कलाकारों के आयोजित होंगे कार्यक्रमफोटो- बोधगया 01- महाबोधि होटल रिसॉर्ट का फाइल फोटो-संवाददाता, बोधगयागुजरे साल को अलविदा करने के साथ ही नववर्ष के स्वागत को लेकर बोधगया क्षेत्र के कई होटल व रिसॉर्ट तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement