28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विकास के लिए सामान्य अवसर: एसडीओ

बच्चों के विकास के लिए सामान्य अवसर: एसडीओफोटो-गुरुआ उच्च विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सवप्रतिनिधि, गुरुआबच्चों को विकास के लिए सामान्य अवसर मिले. उनमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हो, क्योंकि ये बच्चे ही कल के भविष्य हैं. ये बातें बुधवार को शेरघाटी एसडीओ ने गुरुआ उच्च विद्यालय के वार्षिकोत्सव के दाैरान बच्चों व अभिभावकों से […]

बच्चों के विकास के लिए सामान्य अवसर: एसडीओफोटो-गुरुआ उच्च विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सवप्रतिनिधि, गुरुआबच्चों को विकास के लिए सामान्य अवसर मिले. उनमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हो, क्योंकि ये बच्चे ही कल के भविष्य हैं. ये बातें बुधवार को शेरघाटी एसडीओ ने गुरुआ उच्च विद्यालय के वार्षिकोत्सव के दाैरान बच्चों व अभिभावकों से कहीं. कार्यक्रम में एसडीओ ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी समय-समय पर कोई न कोई कार्यक्रम होते रहना चाहिए और बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागृति उत्पन्न हो. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षकों के लिए 11 सूत्री सपना था, जिसे शिक्षकों को शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए. शिक्षक सभी बच्चों के साथ घुल-मिलकर कार्य करें. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ, सभापति प्रतिनिधि नंदकिशोर प्रसाद, बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय व प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने स्वागत गान से की. इस दौरान बीडीओ ने बलवंत कुमार पांडेय विद्यालय में 2014 की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर देवनंदन यादव, अरसद आलम, नगेंद्र कुमार, दिनेश कुमार व राजीव कुमार द्विवेदी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें