31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरासत संरक्षण के लिए आगे आएं : एडीएम

विरासत संरक्षण के लिए आगे आएं : एडीएमफोटोगया संग्रहालय में समृद्ध कला-संस्कृति से आम लोगों को अवगत कराने विषय पर संगोष्ठी का आयोजनसंवाददाता, गयास्थानीय लोगों को विरासत संरक्षण के लिए आगे आना होगा. भावी पीढ़ी को विरासत से अवगत कराने के लिए यह जरूरी है. इसके लिए आम लोगों को अपनी समृद्ध संस्कृति व कला […]

विरासत संरक्षण के लिए आगे आएं : एडीएमफोटोगया संग्रहालय में समृद्ध कला-संस्कृति से आम लोगों को अवगत कराने विषय पर संगोष्ठी का आयोजनसंवाददाता, गयास्थानीय लोगों को विरासत संरक्षण के लिए आगे आना होगा. भावी पीढ़ी को विरासत से अवगत कराने के लिए यह जरूरी है. इसके लिए आम लोगों को अपनी समृद्ध संस्कृति व कला से अवगत होना हाेगा और इनके महत्व के बारे में भी जानना होगा. ये बातें गया संग्रहालय सह मगध सांस्कृतिक केंद्र में बुधवार को समृद्ध कला-संस्कृति से आम जन को अवगत कराने विषय पर आयोजित संगोष्ठी में एडीएम विजय कुमार ने कहीं. इस मौके पर संग्रहालय के पूर्व निदेशक डॉ उमेशचंद्र द्विवेदी ने कहा कि गया में सनातन धर्म व बौद्ध धर्म संबंधित असंख्य कलाकृतियां हैं, जिन्हें संजो कर रखने की आवश्यकता है. अपनी समृद्ध विरासत को सुरक्षित रखने के लिए आम लोगों की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति व युवा विभाग पिछले कई वर्षों से इस विषय पर गोष्ठी आयोजित करती रही है, ताकि लोग अपनी संस्कृति व कला से परिचित हो सके. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो देवी प्रसाद दूबे की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में मगध विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ पीयूष कमल, प्रो नृपेंद्र श्रीवास्तव, मनीष सिन्हा, गया कॉलेज के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ रामानंद सिंह व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोधकर्ता तोमोका मुसिया ने भी विषय वस्तु पर अपने विचार रखे. गोष्ठी में अतिथियों का स्वागत बुद्ध स्मृति पार्क संग्रहालय, पटना के अध्यक्ष डॉ परशुराम पांडेय ने किया. इस मौके पर गया संग्रहालयाध्यक्ष विनय कुमार भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें