23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीडी ट्रायल से ही मिलेगा सोनी के परिवार को न्याय

स्पीडी ट्रायल से ही मिलेगा सोनी के परिवार को न्याय विष्णुपद श्मशान घाट के डोम व लकड़ी बेचनेवालों ने सोनी के पति के खिलाफ दिया था बयानसबसे बड़ा सवाल : क्या सोनी हत्याकांड की सुनवाई के दौरान गवाह अदालत में अपने बयान पर टिक पायेंगे?वरीय संवाददाता, गयाजहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सुगांव के […]

स्पीडी ट्रायल से ही मिलेगा सोनी के परिवार को न्याय विष्णुपद श्मशान घाट के डोम व लकड़ी बेचनेवालों ने सोनी के पति के खिलाफ दिया था बयानसबसे बड़ा सवाल : क्या सोनी हत्याकांड की सुनवाई के दौरान गवाह अदालत में अपने बयान पर टिक पायेंगे?वरीय संवाददाता, गयाजहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सुगांव के रहनेवाले रामदेव मांझी की बेटी सोनी अब इस दुनिया में नहीं है. अपनी लाडली को खोने के बाद रामदेव मांझी व उनकी पत्नी कुसुम देवी उसके ससुरालवालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने पर अड़ गये हैं. पति-पत्नी मानते हैं कि सोनी की उसके ससुरालवालों ने हत्या कर दी है. उनके दिल को तभी शांति मिलेगी, जब सोनी के ससुरालवालों को फांसी की सजा होगी. हालांकि, सोनी के ससुरालवालों को तभी सजा होगी, जब इस मामले का स्पीडी ट्रायल हो. अगर सोनी हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल नहीं हुआ, तो यह भी हो सकता है आरोपितों को सजा ही न मिले. सूत्र बताते हैं कि सोनी हत्याकांड की जांच-पड़ताल में जुटे पुलिस पदाधिकारियों को मंगलवार को कई सबूत मिले. उन सबूतों में विष्णुपद श्मशान घाट के डोम राजा व दाह संस्कार के लिए लकड़ी बेचनेवाले युवक हैं. इन लोगों ने मंगलवार को विक्की के सामने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि रविवार की अहले सुबह विक्की एक युवती का दाह संस्कार करने श्मशान घाट आया था. इस दौरान विक्की ने भी पुलिस को बताया कि उसने श्मशान घाट में किस स्थान पर अपनी पत्नी सोनी के शव का दाह संस्कार किया था. इसके बाद पुलिस आश्वस्त हुई कि सोनी मर चुकी और दहेज हत्या के मामले में विक्की व उनके पिता योगेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन, अब सवाल है कि मामले की सुनवाई में कई वर्ष बीत जाने के बाद क्या भविष्य में ये गवाह कोर्ट में अपने बयान पर टिके रहेंगे. इसलिए अगर इस मामले में पुलिस स्पीडी ट्रायल का सहारा लेती है, तो सोनी के ससुरालवालों को सजा होने की संभावना है.सोनी की दादी की भी तबीयत बिगड़ी वर्ष 2008 में रामदेव मांझी व कुसुम देवी ने धूमधाम से पूर्व सीएम (2008 में मंत्री रहे) जीतनराम मांझी की बड़ी बेटी गया शहर के खरखुरा-तरवाना मुहल्ले की रहनेवाली सह वार्ड-एक की पार्षद सुनैना देवी के बड़े बेटे विक्की के साथ शादी की थी. मायकेवाले प्यार से सोनी को लवली भी बुलाते थे. सोनी की मौत की सूचना के उनकी 80 वर्षीया दादी रानो देवी की तबीयत अधिक खराब बतायी जाती है. शादी के पहले शिक्षिका थी सोनी बचपन से ही सोनी काफी होनहार थी. सोनी मैट्रिक व इंटर करने के बाद शिक्षिका की नौकरी करने लगी. लेकिन, विक्की से शादी होने के बाद उसके जीवन में भूचाल आ गया. विक्की ने जोर-जबरदस्ती कर सोनी को शिक्षिका की नौकरी छुड़वा दी. ससुराल में अकेलापन सोनी पर भारी पड़ने लगा. बेरोजगार विक्की अय्याश किस्म का था. इस कारण सोनी अपने व इकलौते बेटे के भविष्य को लेकर काफी तनाव में रहती थी. सोनी व विक्की के बीच आये दिन नोक-झोंक होती रहती थी. इसी बीच गत रविवार की देर रात सोनी का शव उसके ससुरालवालों से निकला. ससुरालवालों ने सोनी के मायकेवालों को बिना बताये उसके शव का दाह संस्कार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें