21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भदेजा हत्याकांड के आठ आरोपित अब भी फरार

भदेजा हत्याकांड के आठ आरोपित अब भी फरारतीन अारोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस भेज चुकी है जेलप्रतिनिधि, मानपुरजमीन विवाद में मानपुर प्रखंड क्षेत्र के भदेजा गांव केे मां-बेटे की हत्या के मामले में शेष आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले में खिजरसराय, मानपुर, परैया व काेंच थाना क्षेत्र के विभिन्न […]

भदेजा हत्याकांड के आठ आरोपित अब भी फरारतीन अारोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस भेज चुकी है जेलप्रतिनिधि, मानपुरजमीन विवाद में मानपुर प्रखंड क्षेत्र के भदेजा गांव केे मां-बेटे की हत्या के मामले में शेष आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस मामले में खिजरसराय, मानपुर, परैया व काेंच थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकाें में छापेमारी की गयी है. तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. अभी भी खिजरसराय थाना क्षेत्र के राजराम पासवान, काेंच थाना क्षेत्र के परसा गांव के नीरज कुमार पासवास और मानपुर थाना क्षेत्र के भदेजा गांव के राजेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, शंकर पासवान, अमित पासवान, सतीश पासवान व रामू पासवान अब भी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी कर रही है. गौरतलब है कि गत 18 दिसंबर की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चला कर भदेजा गांव के रहनेवाले तपेश्वरी देवी व बेटा दीपक कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित गांववालों ने सात घंटे तक सड़क जाम किया था. एएसपी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें