22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ प्लेन हादसे में गया के इंजीनियर की मौत

बीएसएफ प्लेन हादसे में गया के इंजीनियर की मौतटिकारी थाना क्षेत्र के खनेटू गांव के रहनेवाले थे सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमारएयरफोर्स से वीआरएस लेकर बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था बीएसएफवरीय संवाददाता, गयानयी दिल्ली में मंगलवार को हुए बीएसएफ के चार्टर्ड प्लेन क्रैश में मारे गये 10 लोगों में गया के इंजीनियर सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार […]

बीएसएफ प्लेन हादसे में गया के इंजीनियर की मौतटिकारी थाना क्षेत्र के खनेटू गांव के रहनेवाले थे सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमारएयरफोर्स से वीआरएस लेकर बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था बीएसएफवरीय संवाददाता, गयानयी दिल्ली में मंगलवार को हुए बीएसएफ के चार्टर्ड प्लेन क्रैश में मारे गये 10 लोगों में गया के इंजीनियर सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार भी हैं. करीब 45 वर्षीय रवींद्र कुमार गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के खनेटू गांव के रहनेवाले बृजकिशोर राय के बड़े थे. उनकी शादी भाेजपुर जिले के सहार थाने के करवासीन गांव के रहनेवाले सचिता राय की बड़ी बेटी मनोरमा राय के साथ हुई थी. पढ़ाई-लिखाई में हाेशियार व तेज-तर्रार होने के कारण रवींद्र कुमार ने सबसे पहले एयरफोर्स ज्वाइन किया. करीब सात वर्ष पहले एयरफोर्स से वीआरएस लेकर उन्होंने बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया. लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. नयी दिल्ली में प्लेन हादसे में उनकी मौत हो गयी. इस घटना की खबर सुनने के बाद खनेटू गांव में रवींद्र के परिवार व गांववालों में मातम पसर गया है. हालांकि, गांववालों को इस बात का फक्र है कि उनके गांव का एक व्यक्ति देश सेवा करते हुए अपनी जान दे दी. रवींद्र का शव उनके गांव लाया जायेगा. रवींद्र को एक बेटी व दो बेटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें