गया: आधिकारिक दौरे पर गया पहुंचे आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कंपनी बार जवानों की प्रतिनियुक्ति करने पर बल दिया.
उन्होंने एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, प्रभारी सिटी एसपी सह एएसपी अशोक कुमार सिंह व सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह को कंपनी बार जवानों को तैनात कर और सशक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में काफी संख्या में युवाओं की बहाली की गयी है. हम ऐसी तकनीक अपनाएं, जिससे युवा सिपाहियों से अधिक इनपुट मिल सके. जरूरत पड़ने पर अनुमंडल मुख्यालय से तुरंत जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना किया जाये. उन्होंने पुलिस लाइन की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया व सिपाहियों के कल्याण से जुड़े कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. इसके पूर्व पुलिस लाइन के मैदान में आइजी ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों की सलामी ली.
पुलिस लाइन में करीब छह घंटा बिताने के दौरान आइजी ने पुलिस सभा की. इस दौरान वह सिपाहियों की समस्या से रू-ब-रू हुए. आइजी ने सिपाहियों को पुलिस लाइन में सिपाहियों को शुद्ध पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है. इस मौके पर डीएसपी (मुख्यालय) अशोक कुमार, डीएसपी सोनू कुमार राय, डीएसपी सतीश कुमार, डीएसपी मदन कुमार आनंद, सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.