गया: सरकार श्रमिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है, ताकि वह बिचौलियों से बच सकें और उन्हें हर हाल में सामाजिक योजनाओं का लाभ मिल सके.
ये बातें शुक्रवार को रेड क्रॉस भवन (गांधी मैदान) में श्रम अधिकार दिवस के संदर्भ में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर उप श्रमायुक्त डॉ आनंद ने कहीं. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य है कि उन्हें उनका वाजिब हक मिले. जिला कांग्रेस के महामंत्री श्रवण पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के हितों को लेकर सजग है और उनकी स्थिति पर पैनी नजर रख रही है.
कार्यशाला के दौरान श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी हर हाल में दिलाने व बाल श्रमिकों के उन्मूलन को लेकर जागरूक किया गया. कार्यशाला में जिले के मनरेगा श्रमिक, संगठित, असंगठित, कुशल व अकुशल श्रमिक शामिल हुए. अध्यक्षता जिला इंटक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की. मौके पर मुख्य अतिथि इंटक के जिला सचिव अशोक सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.