गया: बिसिया मांझी, अघनू मांझी समेत निदरेष महादलितों की हुई हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने, पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पाटर्ी (भाकपा) की गया नगर परिषद इकाई के बैनर तले शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना के बाद डीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
इसमें दलित-महादलितों के दमन पर रोक लगाने, यमुनापुर भुइयांटोली में सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग करनेवाले अतरी थानाध्यक्ष को हटाने आदि मांगें शामिल हैं. धरने की अध्यक्षता गया नगर परिषद के अध्यक्ष रामजगन गिरि ने की. मौके पर राज्य परिषद के सचिव जानकी पासवान, भाकपा के जिला सचिव अखिलेश कुमार, नगर मंत्री अमृत प्रसाद, मसउद मंजर, मो याहिया, शंभुनाथ बनर्जी, सीताराम शर्मा, सीताराम यादव, गुलाबचंद प्रसाद, सुवंश शर्मा, राजेंद्र मांझी आदि मौजूद थे.