गया: नगर निगम पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग ने शहर की अधिसंख्य हाइमास्ट व स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन कट कर दिया है.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि नगर निगम कार्यालय का भी कनेक्शन बुधवार की शाम से कट कर दिया गया है. पर, हकीकत उनकी बातों को पूरी तरह गलत साबित कर रही है. गुरुवार को दोपहर 12.38 बजे व रात 7.59 बजे के करीब निगम कार्यालय में लाइटें जल रही थीं. अब सवाल यह है कि अगर कनेक्शन कट कर दिया गया है, तो फिर निगम कार्यालय में लाइटें कैसी जल रही हैं. बिजली विभाग के अधिकारी झूठ बोल रहे हैं या फिर निगम के कर्मचारियों ने कट करने के बाद कनेक्शन जोड़ लिया है.
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बिनोद प्रजापति (शहरी) ने गुरुवार को पूर्वाह्न् 11 बजे के करीब बताया कि निगम पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया होने के कारण हाइमास्ट व स्ट्रीट लाइटों के साथ निगम कार्यालय का भी कनेक्शन कट कर दिया गया है. निगम कार्यालय का कनेक्शन बुधवार की शाम कट किया गया. दो नंबर डिवीजन (चंदौती) के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार ने भी बताया कि निगम कार्यालय का कनेक्शन कर कट दिया गया है.