23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों पर अत्याचार बढ़ा : भाजपा

गया: भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की महानगर इकाई ने जिले में हो रही हत्याओं के विरोध में गुरुवार को समाहरणालय के सामने आंबेडकर पार्क में महाधरना दिया. इसमें जिले में गिरती विधि-व्यवस्था व दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की गयी. मौके पर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि […]

गया: भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की महानगर इकाई ने जिले में हो रही हत्याओं के विरोध में गुरुवार को समाहरणालय के सामने आंबेडकर पार्क में महाधरना दिया. इसमें जिले में गिरती विधि-व्यवस्था व दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की गयी. मौके पर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज समाप्त हो गया है.

इसी का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में महादलितों पर अत्याचार बढ़ गये हैं. उन्होंने कहा कि मानपुर के गोगा, बोधगया के अमवां व टनकुप्पा के सिमरिया गांव में अपराधियों द्वारा की गयीं हत्याएं, इस बात को प्रमाणित करती हैं. उन्होंने महादलित बस्तियों में शराब की भट्ठियों को बंद करने, गरीबों को चार डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने व हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की. महाधरने की अध्यक्षता शंकर दास ने व संचालन प्रमोद चौधरी ने किया.

इस मौके पर अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश मंत्री गनौरी मांझी, शोभा सिन्हा, कंचन कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, ललिता सिंह, राजीव कुमार कन्हैया, अशोक सिंह, सीताराम यादव, अनिल शर्मा, सरयू रजक, प्रेम कुमार दास, विजय शर्मा, संजय कुमार बबलू, संतोष ठाकुर, राजदेव पंडित, नंदलाल पासवान, जेड खान, सहलाल उर्फ लाल बाबू, रेखा सिन्हा, विजय दास, राजू पासवान, पप्पू चंद्रवंशी, सुशील पासवान, दीपक पांडेय, जितेंद्र कुमार, रेखा सिन्हा, सीमा देवी, अमित पासवान, कैलाश मांझी, रघुनंदन मांझी, मिथिलेश पाठक व श्रवण दास समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें