28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गया से दिल्ली तक करेंगे आंदोलन’

गया: जिला प्रशासन व राज्य सरकार के बाद अब फुटपाथी दुकानदार केंद्र सरकार के पास अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे. 12 दिसंबर को दिल्ली में रैली कर दुकानदार अपनी बात केंद्र सरकार के सामने रखने का प्रयास करेंगे. गुरुवार को बिहार स्टेट वेंडर हॉकर्स फेडरेशन के बैनर तले गया व बोधगया के फुटपाथी दुकानदारों […]

गया: जिला प्रशासन व राज्य सरकार के बाद अब फुटपाथी दुकानदार केंद्र सरकार के पास अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे. 12 दिसंबर को दिल्ली में रैली कर दुकानदार अपनी बात केंद्र सरकार के सामने रखने का प्रयास करेंगे. गुरुवार को बिहार स्टेट वेंडर हॉकर्स फेडरेशन के बैनर तले गया व बोधगया के फुटपाथी दुकानदारों ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.

इस मौके पर नेताओं ने वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना फुटपाथी दुकानदारों को हटाये जाने पर रोष जताया. नेताओं ने कहा कि बोधगया में तिब्बती मार्केट, सब्जी बेचनेवाले, फूल-माला व फोटो बेचनेवालों को हटाया जाना खेदजनक है. इससे इनके परिवार पर बुरा असर पड़ रहा है. नेताओं ने बताया कि 12 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित रैली में हिस्सा लेकर अपनी मांगों को केंद्र सरकार के सामने रखेंगे. नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अपना मांगपत्र सौंपा.

इस मौके पर फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद याहिया, बिंदेश्वरी गोस्वामी, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महामंत्री जानकी पासवान, फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद, भाकपा के जिला सचिव अखिलेश कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता मसउद मंजर, फेडरेशन के बोधगया अध्यक्ष गुलाब चंद प्रसाद, राजकुमार सोनी, मोहम्मद नौशाद अख्तर, मोहम्मद जयाउद्दीन, रामजी मेहता, चंद्रदीप सिन्हा, मोहन मिस्त्री, समेत सैकड़ों की संख्या में गया व बोधगया के फुटपाथी दुकानदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें