एसएससी की परीक्षा पर ठंड का असरकरीब 50 फीसदी परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितफोटो- सनत 14संवाददाता, गयाभारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (सीएचएसएल) परीक्षा रविवार को गया के 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी. इस परीक्षा पर ठंड का व्यापक असर देखा गया. परीक्षा में 22,176 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 50 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जा गालिब कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 575 में मात्र 266 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. इसी प्रकार दूसरी पाली में 576 में मात्र 254 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. यानी पहली पाली में 310 व दूसरी पाली में 322 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कमोबेश यही स्थिति अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी पायी गयी.जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न होने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल के अलावा पुलिस पदाधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. परीक्षा केद्रों पर ब्लूटूथ, मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक उपकरण आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित था.
BREAKING NEWS
एसएससी की परीक्षा पर ठंड का असर
एसएससी की परीक्षा पर ठंड का असरकरीब 50 फीसदी परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितफोटो- सनत 14संवाददाता, गयाभारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (सीएचएसएल) परीक्षा रविवार को गया के 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी. इस परीक्षा पर ठंड का व्यापक असर देखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement