वॉलीबॉल व खो-खो में लोक प्रशासन अव्वलदोनों खेलों में रसायन विभाग की टीम रही उपविजेताफोटो- बोधगया 02- 03-वॉलीबॉल में शॉट लगाते खिलाड़ीसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के छठे दिन वाॅलीबॉल व खो-खो का मैच खेला गया. इसमें लोक प्रशासन विभाग की टीम ने दोनों प्रतियोगिताओं में रसायन विभाग की टीम को पटकनी देते हुए विजेता के खिताब पर कब्जा जमा लिया. एमयू के मिनी स्टेडियम में पुरुष वर्ग के वाॅलीबॉल मुकाबले में एलएसडब्ल्यू की टीम ने बीपीटी की टीम को 25-18, 25-05 अंकों से सीधे सेट में हरा दिया. दूसरे मैच में प्राणिविज्ञान की टीम ने बिलिब्स की टीम को 16-25, 25-19 व 25-15 से और रसायन शास्त्र की टीम ने अंगरेजी विभाग की टीम को 25-20 व 25-14 के सीधे सेटों में हरा दिया. आखिरी मुकाबले में समाजशास्त्र की टीम ने प्राणिविज्ञान को 25-14 व 25-13 से हरा दिया. इसके बाद पहले सेमीफाइनल मैच में रसायन शास्त्र की टीम ने समाजशास्त्र को 25-16, 17-25 व 25-15 से और दूसरे सेमीफाइनल में लोक प्रशासन की टीम ने एलएसडब्ल्यू की टीम को 25-11 से हरा दिया. फाइनल मुकाबला लोक प्रशासन व रसायन शास्त्र की टीम के साथ हुआ. इसमें लोक प्रशासन ने 25-18, 23-25 व 25-05 से रसायन शास्त्र की टीम को हरा कर विजेता का खिताब पर कब्जा जमा लिया. उधर, खो-खो प्रतियोगिता में रसायन शास्त्र की टीम ने बीपीटी को दो अंक से, एलएसडब्ल्यू की टीम ने प्राणिविज्ञान की टीम को एक अंक से व लोक प्रशासन की टीम ने एलएसडब्ल्यू को दो अंकों से पराजित कर दिया. फाइनल मुकाबले में लोक प्रशासन ने रसायन शास्त्र को पांच अंकों से हरा दिया व विजेता के खिताब पर कब्जा जमा लिया. एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि शेष प्रतियोगिताएं सोमवार से शुरू होंगे.
BREAKING NEWS
वॉलीबॉल व खो-खो में लोक प्रशासन अव्वल
वॉलीबॉल व खो-खो में लोक प्रशासन अव्वलदोनों खेलों में रसायन विभाग की टीम रही उपविजेताफोटो- बोधगया 02- 03-वॉलीबॉल में शॉट लगाते खिलाड़ीसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के छठे दिन वाॅलीबॉल व खो-खो का मैच खेला गया. इसमें लोक प्रशासन विभाग की टीम ने दोनों प्रतियोगिताओं में रसायन विभाग की टीम को पटकनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement