22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगन व मेहनत से पहुंच में हर मुकाम

लगन व मेहनत से पहुंच में हर मुकामगांधी इंटर उच्च विद्यालय में आयोजित वार्षिक महोत्सव में टिकारी विधायक ने बच्चों को दिये पढ़ाई-लिखाई के मंत्र कहा, पढ़ाई से टूटा नाता, तो रह जायेंगे पीछे फोटो– कार्यक्रम का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण करते विधायक व अन्य.प्रतिनिधि, कोंचकई प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आगे बढ़ने की […]

लगन व मेहनत से पहुंच में हर मुकामगांधी इंटर उच्च विद्यालय में आयोजित वार्षिक महोत्सव में टिकारी विधायक ने बच्चों को दिये पढ़ाई-लिखाई के मंत्र कहा, पढ़ाई से टूटा नाता, तो रह जायेंगे पीछे फोटो– कार्यक्रम का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण करते विधायक व अन्य.प्रतिनिधि, कोंचकई प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आगे बढ़ने की भावना प्रबल होती है. उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है. इसके साथ ही उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उक्त बातें टिकारी के विधायक अभय कुशवाहा ने कहीं. वह शनिवार को गांधी इंटर उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लगन व मेहनत के बल हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. अगर, एक बार पढ़ाई से नाता टूट गया, तो जिंदगी की दौड़ में पीछे रह जायेंगे.विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में दो निश्चय बच्चों के लिए हैं. कोंच जैसे सुदूर इलाके के विद्यालय में 1200 बच्चे व इंटर के एक सेशन में 320 बच्चे नीतीश कुमार के प्रयास का ही परिणाम है. प्रधानाध्यापक रामानुज प्रसाद द्वारा शिक्षकों की कमी, लेबोरेटरी भवन व सभा भवन की कमी की मांग पर विधायक ने जल्द काम करने का आश्वासन दिया.इस मौके पर मौजूद जदयू के जिला उपाध्यक्ष कुंडल वर्मा ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी कुंजी है, जिससे दुनिया का हर ताला खुल सकता है, इसलिए पढ़ाई से नाता जोड़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें