बदमाशों ने खलिहान में लगायी आग तीन लोगों के धान के बोझे जल कर खाक अज्ञात लोगों के खिलाफा प्राथमिकी दर्जफोटो-1,2,3 जला हुआ धानगुरारू. जलालपुर गांव में गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने गांव के किनारे खलिहान में रखे सैकड़ों बोझे धान में आग लगा दिया. इससे खलिहान में रखे तीन किसानों के लाखों के धान जल कर खाक हो गये. आग की चपेट में पीपल का पेड़ भी आ गया. आग की लपटाें को देख कर ग्रामीण मौके पर भागे और डीजल पंपसेट से आग पर काबू पाया. शुक्रवार की दोपहर तक बोझाें से धुआं उठ रहा था.जानकारी के अनुसार, जलालपुर गांव के हरिनंदन पासवान, सुरेंद्र पासवान व बरती देवी के सैकड़ों बोझे धान खलिहान मे रखे थे. इसमें असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया. ग्रामीण विकास सिंह, विनोद सिंह, पप्पू सिंह, मुकेश कुमार व डीहा पंचायत के उपमुखिया अनिल सिंह ने बताया कि अगलगी में हरिनंदन पासवान का लगभग तीन सौ मन धान, सुरेंद्र पासवान का लगभग दो सौ पचास मन धान व बरती देवी का लगभग चार सौ मन धान नेवारी सहित जल कर रख हो गया. अगलगी की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष रंजन कुमार शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष का भी मानना है कि अगलगी में एक हजार मन धान जलने का अनुमान है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्थानीय मुखिया किशोर पासवान द्वारा पीड़ितों के लिए आपदा राहत कोश से मुआवजा के लिए आवेदन पत्र अनुशंसित किया गया है.
BREAKING NEWS
बदमाशों ने खलिहान में लगायी आग
बदमाशों ने खलिहान में लगायी आग तीन लोगों के धान के बोझे जल कर खाक अज्ञात लोगों के खिलाफा प्राथमिकी दर्जफोटो-1,2,3 जला हुआ धानगुरारू. जलालपुर गांव में गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने गांव के किनारे खलिहान में रखे सैकड़ों बोझे धान में आग लगा दिया. इससे खलिहान में रखे तीन किसानों के लाखों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement