23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में दामुल व मृत्युदंड देख सकेंगे लोग

मेले में दामुल व मृत्युदंड देख सकेंगे लोगसंवाददाता, गयामगध पुस्तक मेले में किताबों के अलावा लोग दामुल व मृत्युदंड जैसी फिल्में देख सकेंगे. आयोजक कुंदन कुमार इन दो फिल्मों को प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों ने भी अपने संबोधन में कथाकार शैवाल की लिखी हुई कहानी पर […]

मेले में दामुल व मृत्युदंड देख सकेंगे लोगसंवाददाता, गयामगध पुस्तक मेले में किताबों के अलावा लोग दामुल व मृत्युदंड जैसी फिल्में देख सकेंगे. आयोजक कुंदन कुमार इन दो फिल्मों को प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों ने भी अपने संबोधन में कथाकार शैवाल की लिखी हुई कहानी पर अाधारित इन दो फिल्मों को प्रदर्शित करने की सलाह दी. इंडिया पावर के डीजीएम राकेश रंजन के प्रस्ताव पर डीएम कुमार रवि व आयकर उपायुक्त सौरव कुमार राय ने भी समर्थन किया. अतिथियों ने कहा कि आज के दौर की फिल्में सीधी सपाट कहानी पर आधारित होती हैं, वह आपको सोचने और विचार करने का मौका नहीं दे पातीं, जबकि दामुल व मृत्युदंड जैसी फिल्में आपके मन में हजार प्रश्न छोड़ जाती हैं. इन फिल्मों को देखने के बाद एक व्यक्ति के मन में बहुत सवाल खड़े होते हैं, इन सवालों का जवाब तलाशता व्यक्ति खुद के जीवन को भी जान पाता है. वह समाज को बेहतर तरीके से समझ पाता है. यही कारण है कि वह सभी चाहते हैं कि इस बार पुस्तक मेले में इन दो फिल्मों को दिखाया जाये. इसके बाद एक चौपाल लगा कर फिल्म की कहानी और मौजूदा हालात पर चर्चा भी हो.उद्घाटन के मौके पर शैवाल के मंच पर उपस्थित होने को सभी ने गौरवान्वित पल बताया. डीएम ने कहा कि यह मौका उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने बताया कि जब वह इंटर के छात्र थे, तब उन्होंने मृत्युदंड देखी थी. उन्हें यह नहीं मालूम था कि इस कहानी के लेखक शैवाल से कभी मुलाकात भी होगी. शैवाल का गया में होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. अतिथियों ने उन्हें गया का धरोहर बताया.किताबों ने मुझे कला से जोड़ाउद्घाटन के मौके पर उपस्थित शैवाल ने कहा कि किताबों ने ही उन्हें कला से जोड़ा. गया के एक प्रखंड में नौकरी करते हुए उन्होंने हिंदी और उर्दू की किताबों को पढ़ना शुरू किया. किताबों ने ही उन्हें संस्कारित किया. कला क्या है, यह जानने का मौका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें