27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन की बेस्ट सेल्फी हैं किताबें : डीएम

जीवन की बेस्ट सेल्फी हैं किताबें : डीएमगणेश वंदना के साथ मगध पुस्तक मेले का शुभारंभ’शिक्षित नारी-सशक्त नारी’ स्लोगन के साथ महिलाओं को समर्पित पुस्तक मेलाफोटो -संवाददाता, गयाडीएम ने किताबों को जीवन का बेस्ट सेल्फी करार दिया. गांधी मैदान में शुक्रवार को मगध पुस्तक मेले के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने इसे बेहतर तरीके से […]

जीवन की बेस्ट सेल्फी हैं किताबें : डीएमगणेश वंदना के साथ मगध पुस्तक मेले का शुभारंभ’शिक्षित नारी-सशक्त नारी’ स्लोगन के साथ महिलाओं को समर्पित पुस्तक मेलाफोटो -संवाददाता, गयाडीएम ने किताबों को जीवन का बेस्ट सेल्फी करार दिया. गांधी मैदान में शुक्रवार को मगध पुस्तक मेले के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने इसे बेहतर तरीके से समझाया भी. उन्होंने कहा कि खुद को देखने के लिए मोबाइल से ली जानेवाली तसवीर केवल हमारे चेहरे को ही दिखाती है.इससे हम अपने व्यक्तित्व व विचारों को नहीं जान पाते हैं. लेकिन, किताब ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे पढ़नेवाला अपने चरित्र को जान पाता है, समझ पाता है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई किताब पढ़ते हैं, तो उसके किसी न किसी किरदार में खुद को पाते हैं. वह किताब हमारे व्यक्तित्व और चरित्र का अहसास कराता है. यही असल मायने में सेल्फी है. जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन की तमाम व्यस्तताओं के बीच किताबें पढ़ते रहना चाहिए, ताकि खुद को बेहतर किया जा सके.इससे पहले पुस्तक मेले का उद्घाटन डीएम, मेयर सोनी कुमारी, एसएसपी गरिमा मलिक, आयकर उपायुक्त सौरभ कुमार राय, इंडिया पावर के डीजीएम राकेश रंजन, साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय, कथाकार शैवाल व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद कलाकारों के दल ने गणेश वंदना कर मेले शुभारंभ किया. आयोजक कुंदन कुमार ने सभी का आभार जताया.सिर्फ समान अधिकार चाहिए : एसएसपीइस बार का पुस्तक मेला पूरी तरह महिलाओं को समर्पित है, पिंक थीम व शिक्षित नारी-सशक्त नारी का स्लोगन दिया गया. उद्घाटन के मौके पर मौजूद मेयर सोनी कुमारी, एसएसपी गरिमा मलिक, शिक्षिका मंजू शर्मा और डॉ नलिनी राठौर सभी ने आयोजकों को धन्यवाद दिया. एसएसपी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पुस्तक मेला महिलाओं को समर्पित है. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कभी समाज व देश से किसी तरह का विशेष अधिकार नहीं मांगा. महिलाएं केवल समान अधिकार चाहती हैं. मेयर सोनी कुमारी ने भी पुस्तक मेले की थीम का स्वागत किया. बुक रीडिंग को बनाएं फैशन ट्रेंडआयकर उपायुक्त सौरव कुमार राय ने किताबों को फैशन ट्रेंड से जोड़ने की बात कही. श्री राय ने कहा देश समाज में कई तरह के फैशन ट्रेंड हैं और बन रहे हैं. लोग इसे फॉलो भी कर रहे हैं. कोशिश होनी चाहिए कि बुक रीडिंग एक ट्रेंड बन जाये. हर वर्ग के लोग इसे फॉलो करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें