गया: ऑटो रिक्शा के लिए कचहरी रोड का रूट बदले जाने के विरोध में बुधवार को करीब दो हजार ऑटो चालक हड़ताल पर रहे. इससे शहरवासियों को काफी परेशानी हुई. ऑटो नहीं मिलने के कारण गया स्टेशन से उतर कर अधिकतर लोगों को अपने ठिकाने पर पैदल ही जाना पड़ा. इसमें महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ऑटो संघ के अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह ने बताया कि कचहरी के पास से ऑटो चालकों के लिए रूट बंद कर दिये जाने से ऑटो चालकों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही पैसेंजर कम मिलने से उनकी कमाई भी कम हो रही है.
उन्होंने बताया कि ऑटो संघ के प्रतिनिधिमंडल एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से मुलाकात की थी. एसएसपी ने ऑटो चालकों की समस्या को देखते हुए यातायात विभाग को इस रूट पर ऑटो चलाने की अनुमति देने को कहा था. अब अनुमति भी मिली गयी है. रंजीत सिंह ने इसके लिए एसएसपी को आभार व्यक्त किया है.