गया: वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्सो के शुरू नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को गया कॉलेज में छात्र समागम के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. गया कॉलेज के उपाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति नंदजी कुमार व राज्यपाल डीवाइ पाटील के विरोध में नारेबाजी की व कई कक्षाओं को बाधित किया. गया कॉलेज के प्राचार्य श्रीकांत शर्मा ने छात्रों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत कराया.
मगध विश्वविद्यालय के छात्र समागम के अध्यक्ष राज गौतम ने घोषणा की है कि अगर गुरुवार तक राज्यपाल व कुलपति द्वारा इन कोर्सो के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो 29 नवंबर (शुक्रवार) से छात्र समागम के सदस्य गया कॉलेज में आमरण अनशन करेंगे.
प्रदर्शन में सूरज कुमार, मृत्युंजय कुमार, शिवराम कुमार, कन्हैया कुमार, विशाल प्रताप सिंह, मोनिका कुमारी, प्रगति, श्वेता, नगमा, शिवानी, मधुरिमा, दिव्या, प्रिया, सौरभ, सुमित, रितेश, मनीष समेत गया कॉलेज के कई छात्र मौजूद थे.