एयरपोर्ट के पास व्यवसायी से लूटपाटवरीय संवाददाता, गयाडोभी रोड में एयरपोर्ट के पास गुरुवार की रात तीन लुटेरों ने मोटरसाइकिल से जा रहे व्यवसायी (बोधगया थाने के बगदाहा के रहनेवाले) राजेंद्र प्रसाद को रिवॉल्वर दिखा कर अगवा किया. इसका विराेध करने पर लुटेरों ने रिवॉल्वर से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए पास स्थित झाड़ियों में ले गये और उनके पास से पांच हजार रुपये, एक मोबाइल फोन व उनकी मोटरसाइकिल (हीरो पैशन प्रो संख्या बीआर2क्यू/3766) लूट लिये. लूटपाट कर तीनों लूटेरे लूटे गये मोटरसाइकिल से डोभी की ओर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, राजेंद्र प्रसाद मुफस्सिल थाने के भुसंडा के पास मुरगा के व्यवसाय से जुड़े हैं. देर शाम दुकान बंद कर वह अपने घर बगदाहा लौट जाते हैं. गुरुवार की रात लौटने के दौरान उक्त घटना हुई. लुटेरों के भागने के बाद खून से लथपथ व्यवसायी ने आसपास से गुजर रहे एक राहगीर को रोका और उनके मोबाइल फोन से अपने साला राजेश प्रसाद को घटना की जानकारी दी. तब राजेश वहां पहुंचे और घायल अपने बहनोई को अपनी गाड़ी में बैठाकर बोधगया थाना ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार तुरंत पीड़ित के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही डोभी, चेरकी बाराचट्टी व शेरघाटी की पुलिस को लूटी गयी मोटरसाइकिल का नंबर वायरलेस पर प्रसारित कराया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने वहां मगध मेडिकल थाने की पुलिस को भी भेजा. चूंकि, घटनास्थल मगध मेडिकल थाना इलाके में होने के कारण मगध मेडिकल थाने की पुलिस घायल व्यवसायी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया और उनकी शिकायत दर्ज की. डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
एयरपोर्ट के पास व्यवसायी से लूटपाट
एयरपोर्ट के पास व्यवसायी से लूटपाटवरीय संवाददाता, गयाडोभी रोड में एयरपोर्ट के पास गुरुवार की रात तीन लुटेरों ने मोटरसाइकिल से जा रहे व्यवसायी (बोधगया थाने के बगदाहा के रहनेवाले) राजेंद्र प्रसाद को रिवॉल्वर दिखा कर अगवा किया. इसका विराेध करने पर लुटेरों ने रिवॉल्वर से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया और जान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement