पानी की समस्या के समाधान के लिए तलाशे जायेंगे विकल्प : प्रभारी मंत्रीकहा-राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं बेहतरसंवाददाता, गया शहर में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, केवल पेयजल ही एक बड़ी समस्या है. इसका निदान भी बहुत जरूरी है. शहर में होने वाली पानी की समस्याओं की जानकारी मिली है. 15 दिनों के भीतर पीएचइडी के अधिकारी और शहर के लोगों के साथ बैठक होगी. ये बातें गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने मीडियाकर्मियों से कहीं. मंत्री ने कहा कि गया शहर में किर्लोस्कर प्रोजेक्ट फेल होने और उससे हो रही समस्या के बारे में पूरी जानकारी ली है. शहर को हर हाल में पानी मिले, इसके लिए प्लानिंग होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं. अस्पतालों में भीड़ यह बता रही है कि लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवा से संतुष्ट हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जब वह जय प्रकाश नारायण अस्पताल गये, तो वहां मरीजों ने दवा नहीं मिलने की शिकायत की थी. स्वास्थ्य पदाधिकारियों को तुरंत मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सीएम के प्लान हर हाल में होंगे पूरा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले जनता से कुछ वादे किये थे, उन्हें हर हाल में पूरा करना है. यह उनकी प्लानिंग में हैं. गया में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर इससे अवगत करा दिया गया है. सभी प्लानिंग पर काम शुरू कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
पानी की समस्या के समाधान के लिए तलाशे जायेंगे विकल्प : प्रभारी मंत्री
पानी की समस्या के समाधान के लिए तलाशे जायेंगे विकल्प : प्रभारी मंत्रीकहा-राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं बेहतरसंवाददाता, गया शहर में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, केवल पेयजल ही एक बड़ी समस्या है. इसका निदान भी बहुत जरूरी है. शहर में होने वाली पानी की समस्याओं की जानकारी मिली है. 15 दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement