गया: गया जंकशन का मंगलवार को आरपीएफ के महानिरीक्षक सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
उन्होंने बताया कि मानपुर जंकशन पर गुड्स ट्रेनों से कोयला चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर रोक लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. आरपीएफ के एक नकली सब-इंस्पेक्टर को पटना जंकशन पर पकड़ा गया है. वह गांजा की तस्करी करता था. उधर, नवगछिया से एक व मोकामा से दो नकली टीटी पकड़े गये. उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए हाजीपुर जोन के सभी स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस जोन में अभी आरपीएफ के जवानों की कमी है. 11 साल से आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर के तौर पर प्रोमोशनल बहाली भी नहीं है.
जनवरी में बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके तहत आरपीएफ के 240 सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) व 680 हेड कांस्टेबल की फरवरी, 2014 तक नियुक्ति कर दी जायेगी. इस मौके पर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अजय प्रकाश दूबे, सीआइबी इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा, सीएनटी कंपनी के इंस्पेक्टर एमपी दूबे, पोस्ट निरीक्षक पीएस दूबे, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार समेत आरपीएफ के जवान शामिल थे.