गया: पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त 43 सीटों पर उपचुनाव 12 जनवरी हो होगा. इसके लिए 18 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी. बिहार सरकार के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त सह अपर सचिव ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी. इसकी तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. अपर सचिव ने बताया कि 31 अक्तूबर तक जिलों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.
गया जिले के टनकुप्पा, आमस, डोभी, बांकेबाजार, बाराचट्टी, मोहनपुर, नीमचक बथानी, अतरी, मोहड़ा व बोधगया प्रखंडों में उपचुनाव कराये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, बोधगया में जिला पर्षद सदस्य संख्या-36, पंचायत समिति सदस्य के लिए नगर प्रखंड के कंडी प्राथमिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12, कोंच के चबूरा प्राथमिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-22, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए इमामगंज प्रखंड की पकरीगुरिया पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के लिए मानपुर के भदेजा-12, वजीरगंज के विच्छा-एक, विशुनपुर-10, दखिनगांव-छह, फतेहपुर के पहाड़पुर-दो , बेलागंज के बेल्हाड़ी-13, लक्ष्मीपुर-दो, भलुआ प्रथम-एक, भलुआ द्वितीय-सात, श्रीपुर-तीन व चिरैला-दो, टिकारी के मउ-तीन, चैता-दो, भोरी-तीन व नोनी-10, परैया के कपसिया-पांच, शेरघाटी के श्रीरामपुर-आठ, डुमरिया के पनकारा-आठ व खिजरसराय के उचौली-13 तथा ग्राम कचहरी पंच के लिए फतेहपुर प्रखंड में मेयारी-एक, बेलागंज के पाइबिगहा-15, लक्ष्मीपुर-11, लोदीपुर-12, बोधगया के ङिाकटिया-चार, बसाढ़ी-12 व कन्हौल-आठ, टिकारी के मउ-11, पलुहड़-छह व खनेटू-पांच, परैया के पुनाकला-13 व मंगरावां-सात, कोंच के मङिायावां-सात, गुरारु-घटेरा-11, शेरघाटी के कचौड़ी-15 व ढाब चिरैया-12, डुमरिया के भोकहा-दो, इमामगंज के पकरीगुरिया-आठ, गुरुआ के पकरी-नौ व खिजरसराय के नौडीहा-आठ के लिए वोटिंग होगी. इसी तरह जिला पर्षद सदस्य के एक, पंचायत समिति सदस्य के दो, ग्राम कचहरी सरपंच के एक, ग्राम पंचायत सदस्य के 19 व ग्राम कचहरी पंच के 20 रिक्त पदों पर चुनाव कराया जाना है. इसके लिए अधिसूचना 18 दिसंबर को, नाम निर्देशन की अंतिम तारीख 26 दिसंबर, संवीक्षा की अंतिम तिथि 28 दिसंबर व नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तय की गयी है. मतदान 12 जनवरी व मतगणना (पुनर्मतदान नहीं होने की स्थिति में) 13 जनवरी हो करायी जायेगी. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने सभी बीडीओ व एसडीओ को पत्र की कॉपी भेज दी है.