गया: महाबोधि मंदिर साइट मैनेजमेंट प्लान का मंगलवार को पांचवां प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. इसमें महाबोधि मंदिर परिसर को विभिन्न सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बनायी जा रही रूपरेखा व योजनाओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया. मंदिर परिसर का साइट मैनेजमेंट प्लान मुंबई की लांबा नारायण कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है.
इसे 31 दिसंबर तक बीटीएमसी को सौंपा जाना है. इसके पहले भी इसी कंपनी ने चार चरणों में मैनेजमेंट प्लान को प्रस्तुत किया है. बीटीएमसी को प्लान मिलने के बाद इस प्लान को यूनेस्को को भेजा जायेगा.
यूनेस्को से हरी झंडी मिलने के बाद इस पर अमल कराया जायेगा. बैठक में डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, डॉ अतुल कुमार वर्मा (डायरेक्टर, आर्किलॉजिकल), राकेश शर्मा, वास्तुविद् (कन्जर्वेशन, एएसआइ दिल्ली) राधिका धूमल, डॉ सुनील कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि इस प्लान के तहत महाबोधि मंदिर में जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था, शौचालय की सुविधा, पूजा-पाठ की व्यवस्था, परिक्रमा की व्यवस्था व सुरक्षा संबंधित व्यवस्था की रूपरेखा तय की जायेगी.