31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरारू प्रखंड प्रमुख के पति समेत तीन गिरफ्तार

गुरारू प्रखंड प्रमुख के पति समेत तीन गिरफ्तार दफ्तर में घुस कर बीडीओ से मारपीट करने का मामलाटिकारी डीएसपी ने सभी आरोपितों से की पूछताछकोर्ट में पेश कर सभी आरोपितों को भेजा गया जेलप्रतिनिधि, गुरारू (गया) गुरारू प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में घुस कर बीडीओ संतोष कुमार सुमन पर जानलेवा हमला करने […]

गुरारू प्रखंड प्रमुख के पति समेत तीन गिरफ्तार दफ्तर में घुस कर बीडीओ से मारपीट करने का मामलाटिकारी डीएसपी ने सभी आरोपितों से की पूछताछकोर्ट में पेश कर सभी आरोपितों को भेजा गया जेलप्रतिनिधि, गुरारू (गया) गुरारू प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में घुस कर बीडीओ संतोष कुमार सुमन पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार की देर रात प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के पति शैलेश सिंह (कोंची गांव निवासी), कोंची के पंचायत समिति सदस्य सह बहेरा गांव निवासी रामजी दास व बरोरह पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार (बरोरह निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों लोगों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. हालांकि, मामले के अन्य आरोपित प्रखंड उपप्रमुख लालदेव यादव (इंदिल गांव निवासी) व कोंची पंचायत के माकोखाप के रहनेवाले कौलेश्वर पासवान फरार बताये जाते हैं. दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगी है, लेकिन वे भूमिगत (अंडरग्राउंड) बताये जाते हैं.मंगलवार की दोपहर गुरारू थाना पहुंचे टिकारी डीएसपी मनीष कुमार ने गिरफ्तार शैलेश सिंह, रामजी दास व दीपक कुमार से पूछताछ की. डीएसपी ने बीडीओ व उनके बॉडीगार्ड का भी पक्ष जाना. इसके बाद डीएसपी ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएसपी ने गुरारू थानाध्यक्ष रंजन कुमार व इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) गजेंद्र राम को भी कई निर्देश दिये. डीएसपी ने थानाध्यक्ष से कहा कि इस मामले के आरोपित उपप्रमुख लालदेव यादव व कौलेश्वर पासवान को शीघ्र गिरफ्तार करें. सरेआम कानून हाथ में लेनेवाले आरोपित बख्शे नहीं जायेंगे. गुरारू थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शैलेश सिंह, रामजी दास व दीपक कुमार को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपितों उपप्रमुख लालदेव यादव व कौलेश्वर पासवान को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बीडीओ व बॉडीगार्ड पर भी एफआइआर दर्ज कोंची के पंचायत समिति सदस्य रामजी दास ने बीडीओ संतोष कुमार सुमन व उनके बॉडीगार्ड विपिन कुमार पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुरारू थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी में रामजी दास का आरोप है कि बीडीओ प्रखंड कार्यालय को मनमाने तरीके से चला रहे हैं. समय से पंचायत समिति सदस्यों की बैठक नहीं बुला रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को वे बीडीओ से मुलाकात करने उनके चैंबर में गये, तो वह बकझक करने लगे. इस दाैरान बीडीओ ने गाली-गलौज व उनके बॉडीगार्ड ने मारपीट भी की. सुपरविजन रिपोर्ट के बाद बीडीओ व बॉडीगार्ड पर होगी कार्रवाई पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट के आने के बाद ही पंचायत समिति सदस्य द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आइओ गजेंद्र राम द्वारा बीडीओ व उनके बॉडीगार्ड पर कार्रवाई के लिए कदम उठाया जायेगा. अमूनन, एससी/एसटी निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आरोपित बनाये गये पदाधिकारियों की तब तक गिरफ्तारी नहीं होती है, जब तक डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट नहीं निकल जाती है. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें