शिक्षक नियोजन शिड्यूल का पालन नहीं करने पर कार्रवाई!मेधा सूची जमा करने की निर्धारित समय सीमा समाप्त369 में मात्र 38 नियोजन इकाइयों ने ही भेजी मेधा सूची संवाददाता, गयाउर्दू व बंगला शिक्षकों के नियोजन संबंधी शिक्षा विभाग से जारी शिड्यूल का पालन नहीं करनेवाली नियोजन इकाइयों के जिम्मेवार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. अनुमोदन के लिए डीइओ ऑफिस में मेधा सूची जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर थी. निर्धारित तिथि तक जिले की 369 नियोजन इकाइयों में मात्र 38 इकाइयों ने ही मेधा सूची जमा की.गौरतलब है कि हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में गया समेत पूरे बिहार में फिर से उर्दू व बंगला शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसे हर हाल में 28 दिसंबर तक पूरा कर लेना है. इसी प्रकार कंप्यूटर शिक्षक व संगीत शिक्षक की नियुक्ति के लिए भी शिक्षा विभाग ने शिड्यूल जारी कर दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को पटना में आयोजित शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय बैठक में शिक्षक नियोजन संबंधी जारी शिड्यूल में किसी प्रकार का सुधार नहीं करने व अक्षरश: पालन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. निर्देश का पालन नहीं करनेवाली नियोजन इकाइयों के जिम्मेवार पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी आदेश मिला है. उन्होंने बताया कि हर हाल में 14 दिसंबर तक अनुमोदन के लिए मेधा सूची डीइओ ऑफिस में जमा करने का निर्देश दिया गया था, पर अब तक जिले की 369 में मात्र 38 नियोजन इकाइयों ने ही मेधा सूची जमा की है. अन्य नियोजन इकाइयों को अविलंब मेधा सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि समय रहते अभ्यर्थियों के स्पेशल (उर्दू-बंगला) शिक्षक दक्षता परीक्षा पास होने के प्रमाणपत्र का सत्यापन किया जा सके. शिक्षा विभाग से जारी शिड्यूल के अनुसार नौ दिसंबर से ही नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 10 दिसंबर तक मेधा सूची का प्रकाशन, 14 दिसंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन व 17 से 23 दिसंबर के बीच अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन व 28 दिसंबर तक हर हाल में नियोजन पत्र निर्गत कर देना है.
BREAKING NEWS
शक्षिक नियोजन शड्यिूल का पालन नहीं करने पर कार्रवाई!
शिक्षक नियोजन शिड्यूल का पालन नहीं करने पर कार्रवाई!मेधा सूची जमा करने की निर्धारित समय सीमा समाप्त369 में मात्र 38 नियोजन इकाइयों ने ही भेजी मेधा सूची संवाददाता, गयाउर्दू व बंगला शिक्षकों के नियोजन संबंधी शिक्षा विभाग से जारी शिड्यूल का पालन नहीं करनेवाली नियोजन इकाइयों के जिम्मेवार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. अनुमोदन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement