गया: मुस्तफाबाद स्थित शहीद भगत सिंह कॉलोनी में आवास बोर्ड के मकानों में रह रहे लोगों ने लोक समिति के बैनर तले चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित आवास बोर्ड के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
इनकी मांग थी कि बिना सूचना के आवास बोर्ड खुद सर्वे न करा किसी एजेंसी के माध्यम से सर्वे करा रहा है. इससे भ्रम फैल रहा है. प्रदर्शन के बाद लोगों ने आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जब मामला हाइकोर्ट में एलपीए में विचाराधीन है, तो फिर किस परिस्थिति में उनका डाटा जमा किया जा रहा है.
इस पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन देनेवालों में लोक समिति के सचिव कृष्ण गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष हरिशंकर, विनोद कुमार, भवानी सिंह, राम भवन शर्मा, देवेंद्र नाथ ठाकुर, केदार प्रसाद सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार सिन्हा, संजय कुमार, मुंद्रिका पासवान, विभु नयन सिंह, मृत्युंजय नाथ सिंह, धनंजय नाथ सिंह आदिशामिल थे.
इधर, बोर्ड के कार्यपालक अभियंता आरबी सिंह ने बताया कि लोक समिति के प्रतिनिधिमंडल को मिल कर मामले को समझ लेना चाहिए था. लेकिन, प्रदर्शन कर अव्यवस्था फैला दी गयी. उन्होंने बताया कि उनके मांगपत्र को पटना आवास बोर्ड के एमडी के पास भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामला एलपीए में तो जो फार्म भरा जाना है उसमें एक कॉलम में इसकी सूचना देने का भी है. उन्होंने कहा कि आवंटित भूमि से अधिक कब्जा कर निर्माण करनेवाले लोग परेशान हैं.