गया: अतिपिछड़ा महासंघ की जिला शाखा की बैठक सोमवार को महासंघ के कार्यालय (रमना रोड) में हुई. इसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश पाल को बिहार कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जतायी गयी.
महासंघ से जुड़े लोगों ने इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी को धन्यवाद दिया. लोगों ने उम्मीद जतायी कि कैलाश पति को कांग्रेस के उपाध्यक्ष बनाये जाने से कांग्रेस काफी मजबूत होगी.
बैठक की अध्यक्षता सुरेश कुमार सुमन (मालाकार) ने की. इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवनाथ ठाकुर, प्रो रामजी सिंह चंद्रवंशी, ललन प्रजापति, अखिलेश शर्मा, कमलेश चंद्रवंशी, कृष्ण कुमार, भोला ठाकुर, सरोज शर्मा, डॉ इंद्रजीत कुमार सुमन, सुदामा, कृष्ण बिंद, रामबली बिंद, अंजुमन, सकिल अंसारी, नगीना प्रजापति आदि मौजूद थे.