गया: केंद्रीय विद्यालय-वन में सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का आयोजन 18 से 25 नवंबर के बीच किया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समापन के मौके पर सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य उमेश राय ने छात्रों की सहभागिता की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
विद्यालय के डॉ राधानंद सिंह ने कहा कि पारस्परिक विश्वास ही सांप्रदायिक सद्भाव का मूल आधार है. श्रद्धा सद्भावना की जननी है.
जीवन में श्रद्धा व विश्वास ही सद्भावना को पुष्पित व पल्लवित करता है. सात दिनों तक प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में छात्रों ने भाषण व काव्य पाठ द्वारा अपने विचार अभिव्यक्त किये. स्कूल के छात्र मो शाकिब हुसैन सिद्दीकी, सौरभ कुमार, अदिति राज, शताक्षी, कुमारी सलोनी, मुस्कान, अंजलि शर्मा, पयस्विनी, महिमा दांगी, सृष्टि श्रवणी, अंजलि गुप्ता, पालकी प्रसाद, सूर्याली सुमन, मारफा निगार ने भाषण व चंदन, खुशबू व मोनालिशा ने काव्य पाठ प्रस्तुत किये.
इन छात्रों द्वारा प्रस्तुत अमूल्य विचारों को विद्यालय पत्रिका में स्थान दिया जायेगा. छात्र-छात्रओं ने व्याख्यान के क्रम में इस विषय के विभिन्न पक्षों को उजागर किया व वर्तमान संदर्भ में इसकी प्रासंगिकता पर सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय व वैश्विक दृष्टि से विचार किया. छात्रों ने कहा कि भारत जैसे देश में इसके सर्वागीण विकास के लिए सांप्रदायिक सद्भाव अनिवार्य है. छात्रों को उत्साहित करने वाले व सामग्री प्रदान करनेवाले शिक्षकों में मृत्युंजय कुमार सिंह, नर्मदा कुमारी, हुसैन अहमद सिद्दीकी, एनके झा, डॉ आर बानो आदि प्रमुख हैं. कार्यक्रम का संचालन संयोजक एसएस जमा ने किया.