गया में पुलिस हिरासत में युवक की मौतफोटो-गया 97-पोस्टमार्टम के समय मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे आक्रोशित परिजन.पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने के ऊपरीखुर्द गांव निवासी विनय सिंह का बेटा था सुजीतगया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कलेर गांव में अपने ननिहाल में रहता था युवकमगध मेडिकल थाने की पुलिस के पास आया था गया कोर्ट से जारी गिरफ्तारी का वारंटथाने के बाद अस्पताल में भी इलाज के दौरान पुलिसकर्मियों पर पिटाई करने का आरोपपरिजनों के बयान पर मगध मेडिकल थानाध्यक्ष पर हत्या की प्राथमिकी दर्जमामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के लिए डीएम को भेजा गया पत्र : एसएसपीवरीय संवाददाता, गयागया जिले के मगध मेडिकल थाने की पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से घायल 23 वर्षीय सुजीत सिंह नामक एक युवक की रविवार की सुबह मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने के ऊपरीखुर्द गांव के विनय सिंह का बेटा था. सुजीत एक साल से मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कलेर गांव स्थित अपने ननिहाल (मामा श्याम किशोर सिंह के घर) में रह रहा था. घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल व मगध मेडिकल थाना पहुंचे सुजीत के परिजनों ने जम कर हंगामा किया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. सूचना पाकर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे सुजीत के परिजनों को शांत कराया. 11 दिसंबर की शाम हुई थी सुजीत की गिरफ्तारी सुजीत के पिता विनय सिंह, मौसा चंद्रशेखर सिंह, चाचा सुनील कुमार सिंह, चचेरे चाचा रवींद्र सिंह, सुजीत की मामी सरस्वती देवी (मामा श्याम किशोर सिंह की पत्नी) ने बताया कि गत 11 दिसंबर की देर शाम करीब सात बजे कलेर गांव स्थित गढ़ के पास से मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय व उनकी टीम ने सुजीत को गिरफ्तार किया. सुजीत की गिरफ्तारी उनकी मामी सरस्वती देवी के सामने हुई थी. इसके बाद थाने में बंद कर थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों ने सुजीत की जम कर पिटाई की. रात करीब 10 बजे सुजीत की हालत खराब होने लगी, तो पुलिस ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. 12 दिसंबर को इमरजेंसी वार्ड से सुजीत को सामान्य वार्ड में भरती कराया गया. उसी दिन दोपहर व रात में इलाज के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने सुजीत की पिटाई की. पुलिस की बेरहमी से पिटाई को सुजीत सहन नहीं कर सका और दम तोड़ दिया. कोर्ट से मिला था गिरफ्तार करने का आदेशडीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में कलेर गांव के रहनेवाले निप्पू सिंह व सुजीत के मामा श्याम किशोर सिंह के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. सुजीत के विरुद्ध भी निप्पू सिंह ने एफआइआर दर्ज करायी थी. इस मामले में सुजीत ने कोर्ट से जमानत ले ली थी. लेकिन, कुछ दिन पहले गया कोर्ट से सुजीत की जमानत रद्द कर उसे गिरफ्तार कर पेश करने का वारंट जारी हुआ था. वारंट के आधार पर मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने 11 दिसंबर की देर शाम सुजीत को कलेर गांव से गिरफ्तार किया था. मिरगी का दौरा आने के कारण उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. लेकिन, सुजीत के परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय व पुलिसकर्मियों की पिटाई से उसकी मौत हुई है. यह जांच का विषय है. फिलहाल सुजीत के पिता विनय सिंह के बयान पर थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय व अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.एसएसपी ने थानाध्यक्ष से पूछा स्पष्टीकरणएसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस हिरासत में सुजीत सिंह नामक युवक की मौत एक गंभीर मामला है. इस मामले में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद थानाध्यक्ष पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के लिए डीएम कुमार रवि को पत्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट सह वरीय उपसमाहर्ता रंजन कुमार चौधरी की माैजूदगी में सुजीत के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. युवक की मौत से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है.
गया में पुलिस हिरासत में युवक की मौत
गया में पुलिस हिरासत में युवक की मौतफोटो-गया 97-पोस्टमार्टम के समय मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे आक्रोशित परिजन.पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने के ऊपरीखुर्द गांव निवासी विनय सिंह का बेटा था सुजीतगया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कलेर गांव में अपने ननिहाल में रहता था युवकमगध मेडिकल थाने की पुलिस के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement