गया : औरंगाबाद व गया जिलों के बाॅर्डर पर मदनपुर व बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के डुमरी-लंगुराही जंगल में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में माओवादी राजीव उर्फ बिहारी के मारे जाने की सूचना शनिवार को गया जिले की पुलिस को लगी है. हालांकि, इसकी पुष्टि करने में पुलिस के वरीय अधिकारी लगे हैं.
एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक चौकीदार ने माओवादी राजीव यादव उर्फ बिहारी के शव को देखा है. छानबीन की जा रही है. राजीव उर्फ बिहारी पलामू जिले (झारखंड) के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के वन विशुनपुर गांव का रहनेवाला है. उसके पैतृक गांव से भी जानकारी जुटायी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास जितनी मात्रा में खून के धब्बे गिरे थे, उससे तो स्पष्ट हो रहा है कि माओवादी के लड़ाकू दस्ते को काफी क्षति हुई है.
इधर, शनिवार की शाम गया शहर में कोचर पेट्रोल पंप के पास स्थित सीआरपीएफ के डीआइजी कार्यालय में मुठभेड़ को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें औरंगाबाद व गया के पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा व एसटीएफ के सभी वरीय अधिकारी शरीक हुए.
इस दौरान सीआरपीएफ डीआइजी कमल किशोर ने सभी अधिकारियों को भाकपा माओवादी संगठन से निबटने से संबंधित कई आवश्यक टिप्स दिये. इस बैठक में औरंगाबाद एसपी बाबू राम, गया एसएसपी गरिमा मलिक, गया सिटी एसपी रविरंजन कुमार, गया एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, औरंगाबाद एएसपी (अभियान) राजेश भारती व एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी आदि उपस्थित थे.