गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जामफोटो- वजीरगंज-फतेहपुर सड़क को जाम करते ग्रामीण.हत्या के आरोप में घुरहा निवासी प्रभु चौधरी को पुलिस ने किया है गिरफ्तार प्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज थाना क्षेत्र के घुरहा निवासी प्रभु चौधरी को पुलिस द्वारा हत्या के एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेजने व उसके नेवारी के पुंज से एके-47 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियारों के कारतूस बरामद किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को वजीरगंज-फतेहपुर सड़क को मेहता पेट्रोल पंप डुबरीबिगहा नहर के पास चार घंटे जाम कर दिया. सड़क जाम करने में घुरहा, बलियारी, डुबरीबिगहा, तरवां व केनार सहित अन्य गावों के करीब 500 से अधिक संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने वजीरगंज थाने की पुलिस की कार्रवाई को साजिश बताया. उनका कहना था प्रभु चौधरी को घूरहा गांव के एक दबंग व्यक्ति के दबाव में आकर पुलिस द्वारा हत्या के मामले में अलग से नाम जोड़ कर फंसाया गया है. ग्रामीणों ने प्रभु चौधरी के नेवारी के पुंज से अत्याधुनिक हथियारों की गोलियाें की बरामदगी को भी झूठा करार दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिद्वंद्वी की मिलीभगत से बाहर से गोलियां लाकर नेवारी के पुंज में रख दिये गये. कपिल चौधरी, अवध पासवान, चंद्रिका पासवान, श्रवण कुमार, उपेंद्र पासवान, पवन पासवान, पूना पासवान, किशोर चौधरी, मनोज भगत, अंबिका यादव व बोधा चौधरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गरीबों को प्रशासन द्वारा तंग-तबाह किया जा रहा है. उन्होंने वजीरगंज डीएसपी पर आरोप लगाया कि न्यायप्रिय शासन व्यवस्था में इस तरह का व्यवहार सरकार को बदनाम करने की साजिश है. प्रभु को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस की टीम में एक भी महिला सिपाही नहीं थीं. पुलिसवाले घर में घूस कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज भी कीं. सभी ग्रामीण झूठा मुकदमा वापस लेकर प्रभु चौधरी को तुरंत रिहा करने व वजीरगंज डीएसपी पर कार्रवाई करने की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारियों से कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक सितंबर माह धान की पटवन के दौरान कुछ दबंगों की मारपीट में घायल प्रभु चौधरी ने वजीरगंज थाना कांड संख्या 372/15 के उनके विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था. आरोपितों द्वारा प्रभु पर बार-बार मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ प्रियदर्शी राजेश, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद व प्रभारी थानाध्यक्ष एचएन राम ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया, जब जाकर सड़क पर आवागमन चालू हुआ. बीडीओ ने कहा कि पूरे मामले से डीएम साहब को अवगत कराया जायेगा और पुलिसिया कार्रवाई की जांच की अनुशंसा की जायेगी.
BREAKING NEWS
गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम
गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जामफोटो- वजीरगंज-फतेहपुर सड़क को जाम करते ग्रामीण.हत्या के आरोप में घुरहा निवासी प्रभु चौधरी को पुलिस ने किया है गिरफ्तार प्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज थाना क्षेत्र के घुरहा निवासी प्रभु चौधरी को पुलिस द्वारा हत्या के एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेजने व उसके नेवारी के पुंज से एके-47 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement