जिला स्कूल में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
गया : डाक विभाग की ओर से रविवार को जिला स्कूल गया में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ‘दादा-दादी या नाना-नानी के साथ एक दिन’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में गया शहर के सरकारी व निजी स्कूल के लगभग 500 छात्र-छात्राएं ने भाग लिया.
इसमें बच्चों ने आकर्षक पेंटिंग बना कर गहरी दिलचस्पी का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया. डाक प्रशासन के वरीय डाक अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि अपने ग्राहकों के बीच पैठ बनाने व बच्चों में सृजनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया.
साथ ही जनसंपर्क निरीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक डाक अधीक्षक डीएन पंडित, सहायक डाक अधीक्षक जहानाबाद अशोक प्रसाद, डाक निरीक्षक संवर्ग कुमार, निरंजन कुमार, इमरान खान, सुनील कुमार,धर्मेद्र त्रिवेदी, जावेद अली आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.