31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मरजी के मालिक

– संजीव रंजन – परैया : परैया प्रखंड में सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर आने-जाने का समय ट्रेनों के आने-जाने पर तय होता है. वरीय पदाधिकारियों के प्रयास के बावजूद इस पर रोक नहीं लग रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. इस मामले में प्रभात खबर की टीम ने शनिवार को प्रखंड परिसर […]

– संजीव रंजन –

परैया : परैया प्रखंड में सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर आने-जाने का समय ट्रेनों के आने-जाने पर तय होता है. वरीय पदाधिकारियों के प्रयास के बावजूद इस पर रोक नहीं लग रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है.

इस मामले में प्रभात खबर की टीम ने शनिवार को प्रखंड परिसर में चलनेवाले विभिन्न कार्यालयों की पड़ताल की. इनमें आरपीटएस, मनरेगा समेत कई दफ्तर शामिल हैं, जिनमें 11 बजे तक बाबू नहीं आये थे. इधर, दूर-दूर से अपने काम को लेकर आये लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही थी. यूं कहें,इधर-उधर भटक रहे थे.

आरटीपीएस कार्यालय समय 11 बजे (शनिवार)

समय 11 बजे दिन, प्रभात खबर की टीम आरटीपीएस कार्यालय पहुंची. वहां कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला. कार्यालय का दरवाजा खुला था, लेकिन काउंटर पर कोई मौजूद नहीं था. बाहर, प्रमाणपत्र बनवाने आये लोगों की भीड़ थी. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले पांच मई को डीएम ने इसका निरीक्षण किया था तथा इसमें सुधार करने का जिम्मा सीओ को सौंपा था. लेकिन, अब तक व्यवस्था नहीं बदली.

मनरेगा कार्यालय समय 11.05

स्थान मनरेगा कार्यालय, समय 11.05 बजे. कार्यालय के गेट में ताला लटका हुआ है. यहां कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से मनरेगा का काम चलता है.

समय 11.08- नहीं आये थे सीओ

दोनों कार्यालयों में ताला लटके देख प्रभात खबर की टीम 11.08 बजे (शनिवार) सीओ से इस संबंध में जानकारी लेने पहुंची. लेकिन, सीओ ऑफिस में भी ताला लटका मिला, जबकि अंचल कार्यालय खुला था.

नजारत में ऐसा ही नजारा

इसके बाद टीम नजारत की ओर बढ़ी. वहां भी और दफ्तारों की तरह का ही नजारा दिखा. अंचल नाजिर के कक्ष में ताला बंद था.

लोगों की राय

परैया के लोगों का मानना है कि यहां ऐसे ही चलता है. अंचल कार्यालय में काम करनेवाले कर्मचारी इंटरसिटी ट्रेन से आते हैं और फिर 2.30 बजते ही ट्रेन से लौटते हैं. इसके कारण ट्रेन के आने-जाने के समय पर ही दफ्तर बंद होता और खुलता है.

क्या कहते हैं सीओ

अंचलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि शनिवार को वह मीटिंग में व्यस्त थे. इसके कारण कर्मचारी इसका लाभ लेते हुए वह लेट से आये होंगे. इसकी जांच की जायेगी और सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. कुछ इसी तरह की बात प्रोग्राम पदाधिकारी ने भी कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें