Advertisement
प्राचार्यों के हटने का कॉलेजों पर नहीं पड़ेगा असर
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापित 12 प्राचार्यों को कोर्ट द्वारा हटाये जाने के बाद इन कॉलेजों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. हटाये गये प्राचार्यों के स्थान पर संबंधित कॉलेजों के वरीय शिक्षकों को प्रभार सौंप दिया गया है. अब कॉलेजों के कामकाज की जिम्मेवारी प्रभारी प्राचार्यों की है. […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापित 12 प्राचार्यों को कोर्ट द्वारा हटाये जाने के बाद इन कॉलेजों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. हटाये गये प्राचार्यों के स्थान पर संबंधित कॉलेजों के वरीय शिक्षकों को प्रभार सौंप दिया गया है. अब कॉलेजों के कामकाज की जिम्मेवारी प्रभारी प्राचार्यों की है. इस पर मगध विश्वविद्यालय प्रशासन नजर रखेगी.
इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हटाये गये प्राचार्यों को वैसे भी सिर्फ रूटीन वर्क करने को कहा गया था. काॅलेजों में नैक की टीम के आगमने को लेकर तैयारी चल रही है, जो आगे भी जारी रहेगी. कुलसचिव ने कहा कि प्राचार्य कौन है, इससे कॉलेजों के विकास पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.
उधर, एसएन सिन्हा कॉलेज, टिकारी की प्राचार्य रहीं डॉ रेखा कुमारी ने बताया कि उन्होंने काॅलेज में पढ़ाई-लिखाई को सुचारु रूप से जारी रखने व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया था. साथ ही, कॉलेज में एक सेमिनार हॉल के निर्माण के लिए नक्शा बना कर एमयू प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement