गया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एएनएम पद के लिए चयनित 117 अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए गया भेजे गये हैं. शुक्रवार को सिविल सर्जन ऑफिस में नियुक्ति से पूर्व अभ्यर्थियों के सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया. लेकिन, 14 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो सके. अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.
सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे की अध्यक्षता में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कौशल कुमार मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी व जयप्रकाश नारायण अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन किया.
अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में जमा किये गये प्रमाणपत्रों की छाया प्रति से मूल प्रति का मिलान किया. इसके बाद नियुक्ति पत्र दिया जाना था. लेकिन, समय के अभाव में ऐसा नहीं हो पाया. नियुक्ति पत्र एक-दो दिनों के बाद उपलब्ध रिक्ति के अनुसार दिया जायेगा. गौरतलब है कि जिले में एएनएम के 583 पद स्वीकृत है. इसमें 125 से ज्यादा पद रिक्त है. नियुक्ति के बाद एएनएम की कमी दूर हो जायेगी.