31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो से पूर्ण सुरक्षा देगी आइपीवी

पोलियो से पूर्ण सुरक्षा देगी आइपीवी फोटो-गया समेत पूरे राज्य में आइपीवी की लांचिंग, हर साल 1,16,826 बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्यसाढ़े तीन माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के तहत लगाया जायेगा यह इंजेक्शनसंवाददाता, गयापोलियो वायरस से बच्चों को शत प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करने के लिए गया जिले समेत पूरे राज्य में शुक्रवार […]

पोलियो से पूर्ण सुरक्षा देगी आइपीवी फोटो-गया समेत पूरे राज्य में आइपीवी की लांचिंग, हर साल 1,16,826 बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्यसाढ़े तीन माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के तहत लगाया जायेगा यह इंजेक्शनसंवाददाता, गयापोलियो वायरस से बच्चों को शत प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करने के लिए गया जिले समेत पूरे राज्य में शुक्रवार को इनऐक्टिव पोलियो वैक्सीन (आइपीवी) का शुभारंभ किया गया. यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण के तहत साढ़े तीन माह के बच्चों को पेंटावैलेंट व ओपीवी पोलियो खुराक के अतिरिक्त लगायी जायेगी. जिले में हर साल 1,16,826 बच्चों को आइपीवी लगाने का लक्ष्य रखा गया है. आइपीवी का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कौशल कुमार मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सरेंद्र चौधरी, यूनिसेफ की एसआरसी आशा कुमारी व डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ संजय कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप दीप जला कर किया. इस मौके पर आइपीवी का पहला टीका डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल ने भट्टबिगहा (खरखुरा) निवासी अशोक कुमार व ममता देवी के साढ़े तीन माह के बेटे आदर्श को लगाया. इसी के साथ जिले के सभी प्रखंडों में भी बच्चों को आइपीवी का इंजेक्शन लगना शुरू हो गया. कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी) बच्चों को पोलियो से 80 प्रतिशत तक ही सुरक्षा प्रदान करता है. ओपीवी देने के बाद भी बच्चों के पोलियो की चपेट में आने का खतरा 20 प्रतिशत बना रहता है. लेेकिन, आइपीवी बच्चों को पोलियो से शत प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि पेंटावैलेंट व ओपीवी के अतिरिक्त हर साल जिले में 1,16,826 बच्चों को आइपीवी देने का लक्ष्य रखा गया है. आम तौर पर साढ़े तीन माह के उम्र में बच्चों को ओपीवी-3 दिया जाना है, लेकिन एक साल से कम उम्र के बच्चों को आइपीवी दिया जा सकता है.इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी शाहिद इकबाल, शहूद आलम, नीरज अंबष्ठा, राजेश कुमार, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद नेजाम, मुकेश कुमार व अंजना सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें