28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नान्हू प्रसाद सिंह बने एसएन सन्हिा के प्राचार्य

नान्हू प्रसाद सिंह बने एसएन सिन्हा के प्राचार्यफोटो-01 – नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नान्हू प्रसाद सिंह. प्रतिनिधि, टिकारीएसएन सिन्हा कॉलेज, टिकारी के वरीय शिक्षक प्रोफेसर नान्हू प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया. पद संभालने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सुचारू रूप से वर्ग संचालन […]

नान्हू प्रसाद सिंह बने एसएन सिन्हा के प्राचार्यफोटो-01 – नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नान्हू प्रसाद सिंह. प्रतिनिधि, टिकारीएसएन सिन्हा कॉलेज, टिकारी के वरीय शिक्षक प्रोफेसर नान्हू प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया. पद संभालने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सुचारू रूप से वर्ग संचालन की होगी. जिस विभाग में भी शिक्षकों की जरूरत होगी, वहां सेवानिवृत्त शिक्षकों व अस्थायी तौर पर शिक्षकों की व्यवस्था कर समय पर सिलेबस पूरा कराया जायेगा. 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि नैक की टीम संभवत: अगले साल फरवरी माह में आठ से 10 तारीख के बीच कॉलेज का निरीक्षण करने आ सकती है. नैक टीम के आगमन को लेकर तैयारी पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल से ही शुरू हो चुकी है. कॉलेज परिसर को मिट्टी भर कर समतल करने, बास्केटबॉल का खेल मैदान, भवन की रंगाई-पुताई, कॉलेज में विभिन्न काउंटर खोलने, स्मार्ट क्लास व पेड़ों के पास चबूतरा निर्माण आदि का काम जारी है. कॉलेज में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को लेकर अभिभावकों के साथ बैठक हुई है. मगध विश्वविद्यालय को कॉलेज में शिक्षकों की कमी से अवगत करा दिया गया है. सभी विकास कार्यों के कामकाज को और गति प्रदान की जायेगी. गौरतलब है कि पटना हाइकोर्ट का फैसला अपने के बाद एसएन सिन्हा की प्राचार्य डॉ रेखा कुमारी को अपना पद छोड़ना पड़ा था और वरीय शिक्षक प्रोफेसर नान्हू प्रसाद सिंह को पदभार सौंपा गया था. डॉ रेखा कुमारी 20 जनवरी, 2015 को कॉलेज की प्राचार्य बनी थी. सरपंचों व पंचों को मिले पेंशन11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सरपंच संघ ने दिया गया धरनाफोटो-02 – धरना में शामिल प्रखंड सरपंच संघ के सदस्य. प्रतिनिधि, टिकारीअपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सरपंच संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. संघ की मांगों में कार्यकाल समाप्त होने पर सरपंचों व पंचों को पेंशन देना, सरपंचों व पंचों को एमएलसी चुनाव में वोट देने का अधिकार सुनिश्चित करना आदि शामिल हैं. संघ ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रखंड कार्यालय में सौंपा.धरनास्थल के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. पंचायत राज व्यवस्था के तहत आज भी ग्राम कचहरियों द्वारा ही गांवों में छोटे-छोटे विवादों को निबटारा किया जाता है. लेकिन, ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच मुलभूत बुनियादी सुुविधाओं से वंचित हैं. धरना की अध्यक्षता दामोदर शर्मा ने की, जबकि संचालन विनोद शर्मा ने किया. इस मौके पर सरपंच रामाशीष प्रजापति, शिव बल्लभ मिश्रा, इंद्रदेव प्रसाद यादव, सूर्यदेव यादव, राजकुमार पासवान व कैलाश प्रसाद सहित कई अन्य सरपंच व पंच शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें