गया: देश के लाखों युवा सिस्टम से नाराज हैं. सभी इसमें बड़े पैमाने पर बदलाव चाहते हैं, जो सिर्फ शिक्षा से ही संभव है. सिस्टम से परेशान कई युवा गलत रास्ते (अपराध) को अपनाने की सोचते हैं. पर, एक बात जान लें-किसी भी व्यवस्था में बदलाव सिर्फ और सिर्फ ज्ञान से ही संभव है.
ये बातें सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहीं. वह स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह आयोजन समिति की ओर से धर्मसभा भवन में शनिवार को आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपराध के रास्ते पर चलने से सिर्फ बरबादी हाथ लगती है.
इससे देश व समाज को नुकसान ही होता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में युवाओं की बदौलत भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा. श्री आनंद ने युवाओं से अपने अंदर देशहित की भावना को सबसे पहले रखने को कहा. उन्होंने कहा कि इनसान चाहे जिस क्षेत्र में भी काम करे, वह उसमें देश की तरक्की और विकास की सोचें. उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद की किताबें पढ़ने की भी सलाह दी.