गया: समर्पण संस्था ने आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ गुड़िया खातून को हर संभव मदद करने का निर्णय लिया है. शनिवार को साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुड़िया को मदद करने का फैसला लिया गया. बांकेबाजार प्रखंड के परसावां गांव निवासी सलीम अंसारी की बेटी गुड़िया खातून ने मीडिया के माध्यम से आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी थी.
पर, आर्थिक तंगी को बाधा बताया था. इसके बाद समर्पण संस्था के संस्थापक डॉ संकेत नारायण ने उससे संपर्क स्थापित कर उसे व उसके माता-पिता को बुलाया.
संस्था के अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से गुड़िया को गोद लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला पार्षद तपेश्वर मांझी, कॉलेज से अवकाश प्राप्त प्राचार्य रामनारायण यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामनंदन सिंह रमण, दून स्कूल के प्राचार्य शैलेशनाथ सिन्हा, खुर्शीद आलम, अशोक कुमार चक्रवर्ती समेत अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे.