एपी कॉलोनी से अपह्त महिला मुक्त, अपहर्ता गिरफ्त से बाहरफोटो-सनत 6-बरामद महिला के साथ अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करतीं एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी रविरंजन, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता.बांबे सेल दुकान के मालिक शाहनबाज याकूब व मोहम्मद सद्दाम पर अपहरण का आरोपएक दिसंबर को वजीरगंज के रहनेवाले शिक्षक की पत्नी वर्षा देवी का हुआ था अपहरणवरीय संवाददाता, गयापुलिस की दबिश के कारण रामपुर थाना क्षेत्र की एपी कॉलोनी स्थित बैकुंठनगर मुहल्ले से गत एक दिसंबर को अपह्त वर्षा देवी को अपहर्ताओं ने गुरुवार को मुक्त कर दिया. हालांंकि, इस मामले में आरोपित बनाये गये कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ले के मसजिद गली के रहनेवाले मोहम्मद शाहनबाज याकूब (बांबे सेल नामक दुकान का मालिक) व जामा मसजिद सराय रोड के रहनेवाले मोहम्मद सद्दाम उर्फ मोहम्मद खालिद पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. यह जानकारी एसएसपी गरिमा मलिक ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. एसएसपी ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर के रहनेवाले शिक्षक मणिकांत सिरमौर अपने परिवार के साथ रामपुर थाना क्षेत्र की एपी कॉलोनी के बैकुंठनगर स्थित एलआइजी-45 में किराये पर रहते हैं. गत एक दिसंबर की रात 10 बजे वर्षा देवी अचानक लापता हो गयी. परिजनों ने वर्षा की गुमशुदगी की शिकायत रामपुर थाने में दर्ज करायी. छानबीन के दौरान परिजनों काे पता चला कि दो युवकों ने वर्षा का अपहरण किया है. इसके बाद रामपुर थाने में वर्षा के अपहरण की प्राथमिकी (कांड संख्या-296/15) दर्ज करायी गयी. पटना के एक अपार्टमेंट में भी हुई छापेमारी एसएसपी ने बताया कि वर्षा देवी की बरामदगी के लिए सिटी एसपी रविरंजन कुमार व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टरों व टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. वर्षा के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल रेकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया. छानबीन में एक मोबाइल नंबर का पता चला, जिस पर वर्षा की लंबे समय से बातचीत हो रही थी. एसएसपी ने बताया कि एक दिसंबर को जिस समय वर्षा लापता हुई, तब से उसका व दूसरा मोबाइल नंबर एक साथ स्विच्ड ऑफ हुए थे. दोनों मोबाइल नंबरों के सीडीआर से प्राप्त नंबरों की जांच व पूछताछ करने के बाद स्पष्ट हुआ कि वर्षा के अपहरण में जीबी रोड स्थित बांबे सेल (कपड़ा दुकान) के मालिक मोहम्मद शाहनबाज याकूब व मोहम्मद सद्दाम उर्फ मोहम्मद खालिद का हाथ है. दोनों ने वर्षा को पटना के बेली रोड स्थित विशाल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 में छुपा कर रखा है. इसके बाद गत रविवार की रात रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता व कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने विशाल अपार्टमेंट में छापेमारी की. लेकिन, पुलिस के आने की भनक लगते ही वर्षा को लेकर अपहर्ता वहां से भाग गये. छानबीन में पता चला कि वर्षा को लेकर अपहर्ता नयी दिल्ली चले गये हैं. इसके बाद नयी दिल्ली जाने के लिए भी पुलिस की टीम का गठन किया गया. लेकिन, पुलिस की लगातार दबिश से विचलित होकर अपहर्ताओं ने वर्षा को मुक्त कर दिया. हालांकि, अपहर्ताओं ने किस उद्देश्य से महिला का अपहरण किया था, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन, लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इधर, पुलिस को महिला के धारा 164 के तहत बयान का इंतजार है. अब महिला के बयान से ही स्पष्ट होगा कि उसके साथ क्या हुआ था. उक्त दोनों आरोपितों ने उसका अपहरण किया था या वह उनके साथ स्वेच्छा से गयी थी.
BREAKING NEWS
एपी कॉलोनी से अपह्त महिला मुक्त, अपहर्ता गिरफ्त से बाहर
एपी कॉलोनी से अपह्त महिला मुक्त, अपहर्ता गिरफ्त से बाहरफोटो-सनत 6-बरामद महिला के साथ अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करतीं एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी रविरंजन, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता.बांबे सेल दुकान के मालिक शाहनबाज याकूब व मोहम्मद सद्दाम पर अपहरण का आरोपएक दिसंबर को वजीरगंज के रहनेवाले शिक्षक की पत्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement