22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया पावर के छह कर्मचारी हुए सम्मानित

इंडिया पावर के छह कर्मचारी हुए सम्मानित फोटो – पितृपक्ष मेले के दौरान बेहतर काम करने का मिला इनामसंवाददाता, गया इंडिया पावर के सीइओ श्रीरंग करणदीकर ने अपने छह कर्मचारियों को पितृपक्ष मेले के दौरान बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया. सीइओ ने कहा कि कंपनी का प्रयास है कि बेहतर सेवा दी जा […]

इंडिया पावर के छह कर्मचारी हुए सम्मानित फोटो – पितृपक्ष मेले के दौरान बेहतर काम करने का मिला इनामसंवाददाता, गया इंडिया पावर के सीइओ श्रीरंग करणदीकर ने अपने छह कर्मचारियों को पितृपक्ष मेले के दौरान बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया. सीइओ ने कहा कि कंपनी का प्रयास है कि बेहतर सेवा दी जा सके. गया-बोधगया पर्यटक स्थल हैं. यहां सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. श्री करणदीकर ने बताया कि पितृपक्ष मेले के दौरान बेहतर बिजली देने के लिए इंडिया पावर, गया के कर्मचारियों ने बेहतर प्रयास किया. मेले के दौरान कंपनी ने शहर में पांच जगहों पर पिंडदानियों के लिए टी स्टॉल व पानी का भी इंतजाम कराया. सम्मानित होनेवालों में राजेश कुमार, अनीश कुमार, नीतीश मणि त्रिपाठी, अभिषेक चंद्रा, सागर महतो व सादिक अमीन शामिल हैं. इस मौके पर जीएम (काॅमर्शियल) रवि शंकर शुक्ला, डीजीएम (एडमिन व पीआर) राकेश रंजन, डीजीएम (तकनीकी) गणपति दलाल, एजीएम (एचआर) किशोर कुणाल, बिजनेस यूनिट प्रमोद कुर्मी, हेमंत कुमार व अरुण तिवारी आदि मौजूद थे. इंडिया पावर के खिलाफ आंदोलन की तैयारी एक ओर इंडिया पावर अपने कर्मियों को बेहतर काम काज के लिए सम्मानित कर रहा है, दूसरी ओर नगर विकास परिषद कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की तैयारी कर रहा है. गुरूवार को नगर विकास परिषद के सदस्या ने बैठक कर यह निर्णय लिया है. महासचिव राम कुमार यादव ने बताया कि कंपनी द्वारा पूरे शहर में मनमाने तरीके से बिलिंग किया जा रहा है. इससे सभी उपभोक्ता परेशान है. कई जगहों पर बिना रिडिंग के ही बिल दे दिया जा रहा है. बैठक में परिषद के अध्यक्ष मसउद मंजर, महासचिव राम कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, मो याहिया, किरण वर्मा, रन्नु घोष, मुन्ना सरकार जैन व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें