28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपमान के विरुद्ध खड़ी हों महिलाएं

बोधगया: संसद या विधानसभा में महिलाओं से अश्लील भाषा का प्रयोग करनेवालों को एक प्रस्ताव पारित कर सस्पेंड करने के साथ सजा भी देनी चाहिए. महिलाओं पर यौन शोषण की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं. देश में अपराधीकरण के कारण आये दिन महानगरों से लेकर छोटे कसबों में रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. अफसोस की […]

बोधगया: संसद या विधानसभा में महिलाओं से अश्लील भाषा का प्रयोग करनेवालों को एक प्रस्ताव पारित कर सस्पेंड करने के साथ सजा भी देनी चाहिए. महिलाओं पर यौन शोषण की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं. देश में अपराधीकरण के कारण आये दिन महानगरों से लेकर छोटे कसबों में रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. अफसोस की बात यह है कि इस पर भी राजनीति होती है.

ये बातें पूर्व सांसद सह एडवा की संरक्षक वृंदा करात ने बोधगया के मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर, दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर महिलाओं के साथ हो रही अश्लील हरकतों का मुकाबला करने के लिए आत्मबल बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दलित औरतों की पीड़ा व शोषण को समझना होगा, तभी महिला उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई सफल होगी. क्यूबा का उदाहरण देते हुए वृंदा करात ने कहा कि वहां 24 घंटे महिलाएं सड़कों पर निडर होकर चलती हैं.

किसी तरह का भय नहीं है. क्या भारत में यह संभव नहीं है? उन्होंने कहा कि इशरत जहां के परिजनों को धमकियां मिल रही हैं. लेकिन, ऐसे मामलों को रोकने के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत है. इधर, त्रिपुरा के ग्रामीण विकास मंत्री जितेंद्र चौधरी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार का भाषण पढ़ा. सीएम ने अपने भाषण में भारत के विकास के लिए भूख, भुखमरी, अशिक्षा, बेरोजगारी के साथ ही महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव को खत्म करने का आह्वान किया. सम्मेलन का उद्घाटन झंडात्ताेलन व शहीदों की वेदी पर पुष्प अर्पित कर एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली ने किया. साथ ही उन्होंने एडवा की संरक्षिका व संगठन की संस्थापिका कैप्टन लक्ष्मी सहगल के संघर्षो को याद किया. इस सम्मेलन में 23 राज्यों से लगभग 1000 महिला प्रतिभागी भाग ले रही हैं. सम्मेलन का समापन 25 नवंबर को होगा. इसमें कई प्रस्ताव पास करने के साथ चुनाव भी कराये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें