गया: जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के जन्म निबंधन के लिए तीन से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जायेगा.
योजना एवं विकास विभाग, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, पटना के निर्देश पर जन्म निबंधन अभियान के लिए 25 नवंबर को जिला स्कूल (गया) में बीडीओ व प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
इसके बाद बीडीओ व सांख्यिकी पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रखंडों में मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों को जन्म निबंधन के लिए प्रशिक्षित करेंगे. निबंधन अभियान को सफल बनाने के लिए योजना एवं विकास विभाग ने गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा व औरंगाबाद जिले के लिए रतन कुमार सिन्हा को नोडल पदाधिकारी बनाया है.